गिरिडीहः एनएचएआई के बगोदर के घंघरी स्थित जीटी रोड पर फास्टैग से टोल टैक्स के भुगतान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. सरकारी आदेश के बाद यहां भी यह सुविधा 17 दिसंबर से लागू हो गई है. हालांकि, अभी यह पूरे तरीके से अस्तित्व में नहीं आया है. अभी वाहन चालकों को कुछ समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गुमला में बारिश ने बढ़ाई ठंड, प्रशासन ने अब तक नहीं की है अलाव की व्यवस्था
वहीं, एनएचएआई के अधिकारी कुणाल चौरसिया ने बताया कि 6 लेन में 2 लेन पर फास्टैग के तहत टोल टैक्स के भुगतान को अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि 4 लेन पर अभी विकल्प के रूप में नगद और फास्टैग से भी टोल टैक्स का भुगतना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द टोल प्लाजा को कैशलेस बनाया जाएगा. बताया कि फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों से दोगुनी राशि टोल टैक्स के रूप में वसूल की जाएगी. हालांकि, इसके लिए अभी तक समय निर्धारित नहीं किया गया है.