गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत केंदुआगढ़ा में एक किसान की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. किसान की पहचान केंदुआगढ़ा निवासी 50 वर्षीय सुकर महतो के रूप में हुई है. किसान के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में नक्सलियों ने पेड़ पर चिपकाया पोस्टर, 17 लोगों को संगठन में शामिल होने का जारी किया फरमान
खेतों में काम करने गया था किसान
जानकारी के अनुसार सुकर महतो अपने खेतों में काम करने गया था. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी की पत्नी ननकी देवी ने अपने परिजनों और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में किसान का शव गांव से बाहर जंगल के पास खेतों में मिला. सुकर महतो की साइकिल भी घटनास्थल से बरामद की गई है. मामले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
कुछ महीने पहले भी हुई थी एक किसान की संदेहास्पद मौत
बेंगाबाद के केंदुआगढ़ा में क्षेत्र में कुछ महीने पहले भी खेत में काम करने गए एक किसान की संदेहास्पद मौत हो गई थी. उसका शव भी देर शाम को खेत के किनारे जंगल के पास से बरामद हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था.