गिरिडीह: जिले के डुमरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सक की कथित लापरवाही के कारण बीती रात एक नवजात की मौत हो गई. परिजन नवजात की मौत के लिए अस्पताल की व्यवस्था और चिकित्सक की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहें हैं, वहीं चिकित्सक आरोप को बेबुनियाद बता रहें हैं.
क्या है मामला
मंगलवार की रात अस्पताल में ड्युटी में तैनात एक चिकित्सक की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित मृत नवजात के परिजनों के साथ लक्ष्मणटुण्डा के पंसस सुनीता देवी, भाजयुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ कर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. बच्चे की मौत के बाद धरना पर बैठने की खबर मिलते ही डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई और मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया.
चिकित्सक की लापरवाही
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण टुंडा निवासी मंटू साव की पत्नी देवंती देवी को मंगलवार रात अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. रात 2 बजे उसने पुत्र को जन्म दिया. कुछ देर बाद प्रसव कराने वाली नर्सो ने उसके परिजन को बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है उसे धनबाद ले जाएं. परिजनों का कहना था कि जब किसी चिकित्सक की ओर से नवजात की जांच नहीं की गई है, तो रेफर किस आधार पर किया गया. परिजनों ने कहा कि नाइट ड्यूटी में तैनात डा. जितेन्द्र कुमार अस्पताल कैम्पस में उस समय अपने क्वार्टर में थे बुलाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वे नवजात को देखने अस्पताल नहीं आये. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार और पंसस सुनीता देवी को दी. सूचना पर दोनों अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना फोन पर सिविल सर्जन को दी. कुछ देर बाद डा. जितेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक
अनुमंडलाधिकारी को दी लिखित शिकायत
परिजनों का कहना था कि तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके अपनी लापरवाही छुपाने के लिए चिकित्सक ने नवजात को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद जाने के क्रम में परिजनों ने तोपचांची के साहु बहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में जब नवजात की जांच करवाई, तो वहां के चिकित्सक ने बताया कि नवजात की मौत पहले ही हो चुकी है. मृत नवजात के दादा भोला साव ने मौके पर पहुंचे डुमरी अनुमंडलाधिकारी को इस संबंध में लिखित शिकायत देकर लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है