गिरिडीहः अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर रही उत्पाद विभाग की टीम गंभीर आरोपों से घिर गई है. टीम पर एक दुकान के अंदर जबरन घुसने, सामान को फेंकने, 50 हजार रुपया निकालने और दुकान संचालक के पारा शिक्षक पति की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर एसपी को शिकायत की गई है. दूसरी तरफ छापामार दल ने न सिर्फ इन आरोपों को गलत बताया है बल्कि दल पर हमला करने व आरोप लगाने वाली महिला के पति व देवर पर राइफल छिनने का प्रयास करने तथा जब्त सामान को विभाग के वाहन से जबरन उतारने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उत्पाद विभाग ने एक वीडियो भी जारी किया है. इधर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः मनरेगा में धांधली को लेकर किसानों का प्रदर्शन, समाहरणालय के गेट का ताला तोड़ जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
उत्पाद विभाग की टीम पर लगे आरोपः मुफस्सिल थाना इलाके के जोभी निवासी पुतुल देवी ने एसपी अमित रेणू को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वह गांव में राशन का दुकान चलाती है, जबकि उसके पति बीरू मंडल पारा शिक्षक हैं. 25 अप्रैल की सुबह करीब 7:30 बजे उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार दल बल के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और पूछा कि गांव में कौन कौन लोग अवैध शराब बनाता और बेचता है. मेरे द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर एएसआई प्रमोद कुमार दुकान के अंदर घुस आए और गाली देते हुए दुकान का सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया. इससे लगभग 40 हजार का नुकसान हुआ. इतना ही नहीं दल में शामिल गार्ड रामवधन प्रसाद और कृष्णनंद के द्वारा दुकान के गल्ले से लगभग 50 हजार रुपया निकाल लिया गया. इस बीच मैंने जब शोर मचाया तो गांव के कई लोगों के साथ पति बीरू मंडल आये. इनलोगों ने आपत्ति जाहिर की तो मेरे पति पर छापामार दल द्वारा लाठी से पिटाई की गई. जिससे मेरे पति की उंगली टूट गई. कहा कि छापामार दल ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि शराब के धंधे में शामिल है महिला का परिवारः दूसरी तरफ जिस सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद पर सीधा आरोप लगा है, उन्होंने अपनी बात बताई है. कहा कि आरोप लगने वाली महिला का दुकान है ही नहीं. महिला जोभी निवासी एतवारी मंडल की बहू है और इसका पूरा परिवार महुआ शराब के अवैध धंधे में शामिल है. सूचना पर एतवारी मंडल के घर में छापेमारी की गई. यहां घर के अलग अलग कमरों की तलाशी ली गई तो 7 ड्रम में रखा हुआ लगभग 21 सौ किलो जावा महुआ तथा 30 लीटर बना हुआ शराब बरामद किया गया.
इस दौरान घर से 5 टिन गुड़ और 10 बोरा महुआ भी जब्त किया गया. जावा महुआ को नष्ट किया गया, जबकि अवैध शराब, महुआ और गुड़ को जब्त करते हुए सरकारी वाहन पर रख दिया गया. इसी बीच एतवारी मंडल के दोनों पुत्र बीरू मंडल और राजू मंडल आये और छापेमारी दल के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. इस दौरान एक जवान का राइफल छिनने का प्रयास किया गया. वहीं दोनों व्यक्ति व घर की एक महिला सरकारी वाहन पर चढ़कर जब्त सामान को जबरन उतार लिया. उन्होने कहा कि, इस दौरान महिला ने धमकी दी कि सभी को मुकदमे में फंसा दिया जाएगा. एएसआई प्रमोद ने बताया कि इस मामले को लेकर 25 अप्रैल को ही मुफस्सिल थाना में इंट्री करवा दी गई है. यह भी बताया कि टीम पर हमला करनेवाले लोग पहले भी उत्पाद विभाग व पुलिस पर झूठा आरोप लगा चुके हैं. बताया कि इस बार भी झूठा आरोप लगाया गया है.