ETV Bharat / state

गिरिडीह: भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:04 AM IST

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देसी शराब को बरामद किया है. कर्मा पर्व के मद्देनजर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था. इस दौरान 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

Excise department and police took action against illegal liquor traders in Giridih
कार्रवाई करती पुलिस

गिरिडीह: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और जावा महुआ बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल पुलिस की सहयोग से उत्पाद की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.

जिला प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गांव और सुदूरवरर्ती इलाके में छापेमारी अभियान चला रहा है. कर्मा पर्व के मद्देनजर इलाके में अवैध शराब का कारोबार बढ़ जाता है. इसी को लेकर उत्पाद विभाग और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. बुधवार को भी पुलिस ने कर्मा पर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में छापेमारी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

इसी अभियान के तहत छापेमारी दल को यह सफलता हाथ लगी है. बताया गया कि इस अभियान के तहत कुल 7 लोगों पर अवैध शराब के कारोबार का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में टीम में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई चलती रहेगी. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के एसआई मो. गुफरान, निजाम खान, हवलदार अजय सिंह सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे.

गिरिडीह: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और जावा महुआ बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल पुलिस की सहयोग से उत्पाद की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.

जिला प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गांव और सुदूरवरर्ती इलाके में छापेमारी अभियान चला रहा है. कर्मा पर्व के मद्देनजर इलाके में अवैध शराब का कारोबार बढ़ जाता है. इसी को लेकर उत्पाद विभाग और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. बुधवार को भी पुलिस ने कर्मा पर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में छापेमारी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

इसी अभियान के तहत छापेमारी दल को यह सफलता हाथ लगी है. बताया गया कि इस अभियान के तहत कुल 7 लोगों पर अवैध शराब के कारोबार का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में टीम में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई चलती रहेगी. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के एसआई मो. गुफरान, निजाम खान, हवलदार अजय सिंह सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.