बगोदर, गिरिडीह: बिरहोर जनजाति के लोगों में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह हैं. इस समुदाय के लोगों का कहना है कि वे वोट देने के लिए जरूर जाएंगे.
बगोदर प्रखंड के अटका अंतर्गत बूढ़ाचांच बिरहोर टंडा के बिरहोर जनजाति के लोग चुनाव को लेकर उत्साहित है. इस समुदाय के लोगों ने कहा कि वे हर बार चुनाव में वोट देते आएं हैं और इस बार भी वोट देंगे. उन्हें चुनाव की तारीख भी याद है. उनका कहना है कि वोट देने से लाभ होता है.
ये भी पढ़ें-मंगल कालिंदी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने मांगा वोट, कहा- इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंके जनता
बगोदर क्षेत्र में रहने वाले बिरहोर जनजाति के लोगों का कहना है कि 16 दिसंबर को वोटिंग होनी है और वोट देना उनका अधिकार है. इसलिए वे वोट देने मतदान केंद्र जरूर जाएंगे.