ETV Bharat / state

गिरिडीह में हाथियों का आतंक, चहारदीवारी को तोड़कर फसलों को रौंदा

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में हाथियों ने एक महीने बाद फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बार हाथियों ने एक चहारदीवारी को तोड़कर फसलों को रौंद डाला है.

Elephants destroyed crops in Giridih
गिरिडीह में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:42 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में गजराजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रात्रि में जंगली हाथियों ने एक बार दस्तक देते हुए उत्पात मचाया है. हाथियों ने थाना क्षेत्र के पावापुर में जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने जहां एक चहारदीवारी को ध्वस्त किया है. वहीं, खेतों में लगे फसलों को भी रौंद दिया है. इससे किसानों में मायूसी है और कोरोना महामारी के भय के साथ हाथियों के आतंक से वे भयभीत हैं. बताया जाता है कि झुंड में तीन हाथी शामिल हैं.

सरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गजराजों ने एक महीने पूर्व भी आतंक मचाया था. उस समय हाथियों ने आधे दर्जन गांवों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खेतों में लगी फसलों को चट करने, उसे नष्ट करने और घरों को क्षतिग्रस्त करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. राहत की बात यह है कि गजराजों ने अब तक किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उस समय गजराजों ने सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव में धरमी देवी के कच्चे मकान को तोड़कर घर पर रखे अनाजों को चट किया था. साथ ही थाना क्षेत्र के निमाटांड, छोटकी सरिया, बड़की सरिया, चौधरीडीह, आछुआटांड, ठाकुरबारी टोला में भी उत्पात मचाया था.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में गजराजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रात्रि में जंगली हाथियों ने एक बार दस्तक देते हुए उत्पात मचाया है. हाथियों ने थाना क्षेत्र के पावापुर में जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने जहां एक चहारदीवारी को ध्वस्त किया है. वहीं, खेतों में लगे फसलों को भी रौंद दिया है. इससे किसानों में मायूसी है और कोरोना महामारी के भय के साथ हाथियों के आतंक से वे भयभीत हैं. बताया जाता है कि झुंड में तीन हाथी शामिल हैं.

सरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गजराजों ने एक महीने पूर्व भी आतंक मचाया था. उस समय हाथियों ने आधे दर्जन गांवों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खेतों में लगी फसलों को चट करने, उसे नष्ट करने और घरों को क्षतिग्रस्त करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. राहत की बात यह है कि गजराजों ने अब तक किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उस समय गजराजों ने सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव में धरमी देवी के कच्चे मकान को तोड़कर घर पर रखे अनाजों को चट किया था. साथ ही थाना क्षेत्र के निमाटांड, छोटकी सरिया, बड़की सरिया, चौधरीडीह, आछुआटांड, ठाकुरबारी टोला में भी उत्पात मचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.