ETV Bharat / state

गजराजों का वीडियो बनाना एक युवक को पड़ा महंगा, कुचलकर किया गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:23 PM IST

गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र में हाथियों का तीसरे दिन भी उत्पात जारी रहा. हाथियों ने अब तक एक एकड़ से अधिक में लगे फसल को बर्बाद कर दिया है. गजराज के साथ लोगों के बीच फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की भी होड़ लगी है. इस दौरान गजराज को गुस्सा आ गया और उसने एक युवक को कुचल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

elephants-crushed-a-young-man-in-giridih
गजराजों का आतंक

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में गजराजों का आतंक जारी है. शनिवार को तीसरे दिन भी गजराज का उत्पात जारी रहा. औंरा इलाके में जमे जंगली हाथियों को वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से जब रात्रि में खदेड़ा तब हाथियों का झुंड अलगडीहा पंचायत की ओर चला गया, जहां हाथियों ने धान और मकई की फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों का नदी के किनारे जमावड़ा अब भी लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. ग्रामीण वन विभाग से लगातार हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

अलगडीहा के पंचायत समिति सदस्य गंगाधाम मंडल ने बताया कि हाथियों के झुंड में 20 से 25 की संख्या में छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं, इसके पहले शनिवार को रात्रि में हाथियों ने तिरला पंचायत के डोरियो में भी फसलों को रौंद डाला. अलगडीहा गांव में हाथियों के तबाही की सूचना मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने मोबाइल के माध्यम से हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों से हाथियों को भगाने की मांग की.


इसे भी पढ़ें:- अधूरे अस्पताल को लेकर आजसू की बड़ी पहल, श्रमदान कर निर्माण कार्य पूरा करने का लिया संकल्प


गजराजों के साथ तमाशा करना पड़ा, एक को कूचला किया घायल
गजराजों का झुंड अलगडीहा गांव से थोड़ी दूरी पर डेरा जमाए हुए हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान गजराजों का फोटो लेने के साथ साथ वीडियो बनाने की भी होड़ चल रही है. वीडियो बनाने के दौरान एक गजराज को गुस्सा आ गया और वह वीडियो बना रहे लोगों पर हमला कर दिया और सिकंदर अंसारी को कूचल दिया, जिससे वो इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन दिनों से तांडव मचा रहे गजराज
बगोदर इलाके में गजराजों तीन दिनों से लगातार तांडव मचा रहा है. अब तक हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. गांव के बाहर ही हाथियों का तांडव जारी है. अगर गांव में घूसकर हाथियों ने तांडव मचाया, तब कोई अनहोनी हो सकती है. हाथियों ने शुक्रवार को पत्थलडीहा के मोहन महतो की चारदीवारी को भी तोड़ दिया. हाथियों ने अब तक कई एकड़ मकई, धान के अलावा कई फसलों को बर्बाद कर दिया.

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में गजराजों का आतंक जारी है. शनिवार को तीसरे दिन भी गजराज का उत्पात जारी रहा. औंरा इलाके में जमे जंगली हाथियों को वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से जब रात्रि में खदेड़ा तब हाथियों का झुंड अलगडीहा पंचायत की ओर चला गया, जहां हाथियों ने धान और मकई की फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों का नदी के किनारे जमावड़ा अब भी लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. ग्रामीण वन विभाग से लगातार हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

अलगडीहा के पंचायत समिति सदस्य गंगाधाम मंडल ने बताया कि हाथियों के झुंड में 20 से 25 की संख्या में छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं, इसके पहले शनिवार को रात्रि में हाथियों ने तिरला पंचायत के डोरियो में भी फसलों को रौंद डाला. अलगडीहा गांव में हाथियों के तबाही की सूचना मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने मोबाइल के माध्यम से हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों से हाथियों को भगाने की मांग की.


इसे भी पढ़ें:- अधूरे अस्पताल को लेकर आजसू की बड़ी पहल, श्रमदान कर निर्माण कार्य पूरा करने का लिया संकल्प


गजराजों के साथ तमाशा करना पड़ा, एक को कूचला किया घायल
गजराजों का झुंड अलगडीहा गांव से थोड़ी दूरी पर डेरा जमाए हुए हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान गजराजों का फोटो लेने के साथ साथ वीडियो बनाने की भी होड़ चल रही है. वीडियो बनाने के दौरान एक गजराज को गुस्सा आ गया और वह वीडियो बना रहे लोगों पर हमला कर दिया और सिकंदर अंसारी को कूचल दिया, जिससे वो इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन दिनों से तांडव मचा रहे गजराज
बगोदर इलाके में गजराजों तीन दिनों से लगातार तांडव मचा रहा है. अब तक हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. गांव के बाहर ही हाथियों का तांडव जारी है. अगर गांव में घूसकर हाथियों ने तांडव मचाया, तब कोई अनहोनी हो सकती है. हाथियों ने शुक्रवार को पत्थलडीहा के मोहन महतो की चारदीवारी को भी तोड़ दिया. हाथियों ने अब तक कई एकड़ मकई, धान के अलावा कई फसलों को बर्बाद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.