गिरिडीह: देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने में जुटी हुई है, मगर शहर में लगातार लॉकडाउन उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गिरिडीह के बगोदर थाने का है. जहां पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक जीप को भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के धरगुल्ली और कूदर इलाके से की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन घरों में छापेमारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक जीप को भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में जीप सवार सात व्यक्ति और अवैध रूप से महुआ शराब बेचने का एक आरोपी शामिल है.