गिरिडीह: झारखंड के शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के साथ ही जगरनाथ महतो अपने काम-काज को लेकर रेस हो गए हैं. शिक्षा मंत्री नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं. कभी शराबी शिक्षक को गुलाब भेंटकर गांधीगिरी दिखाते हैं तो कभी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर पढ़ाने लगते हैं. गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने गिरिडीह में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन का लुफ्त उठाया.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ प्रखंड के मांझीडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और शिक्षा की गुणवत्ता स्तर को देखते हुए बच्चों के हौसले को बढ़ाया. शिक्षा मंत्री ने स्कूल के किचन का निरीक्षण कर मिड डे मिल बनाने के तरीके के साथ-साथ सफाई की स्थिति को भी देखा. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर एमडीएम का लुफ्त भी उठाया. भोजन के बहाने शिक्षा मंत्री ने एमडीएम की गुणवत्ता को भी चेक किया. भोजन करने के बाद मंत्री ने अपनी थाली खुद ही धोया.
![Education Minister inspection of government school in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5980402_hehe.jpg)
इसे भी पढ़ें- जल्द सुलझेगी अंकुश शर्मा हत्याकांड की गुत्थी, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस
बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
इस क्रम में मंत्री ने एसडीएम से जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा की स्थिति में और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया. उन्होंने शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि वे बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाने का काम करे. बच्चें ही देश के भविष्य हैं.
![Education Minister inspection of government school in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5980402_tttt.jpg)