गिरिडीहः डुमरी की एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेश महतो के साथ क्षेत्र में संचालित कई नर्सिंग होम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डुमरी प्रखंड के घुजाडीह में अवैध ढंग से संचालित बाबा नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है. नर्सिंग होम को सील करने का निर्देश दिया गया है.
नहीं पहुंचा बाबा नर्सिंग होम का संचालकः बताया जाता है कि एसडीएम के पहुंचने पर नर्सिंग होम का संचालक दुम दबा गया. यहां तक की कोई कागजात दिखाने वाला तक नहीं था. साथ ही नर्सिंग होम में चिकित्सक भी नहीं थे. जब एसडीएम प्रेमलता और रेफरल अस्पताल के प्रभारी बाबा नर्सिंग होम पहुंचे और छानबीन की तो दोनों दंग रह गए.
बाबा नर्सिंग होम से मरीजों को हटाने का निर्देशः छानबीन में पता चला कि यहां सर्जरी भी की जाती है. साथ ही यह भी पता चला कि जिस भवन में नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था, वहां के अन्य कमरों को अलग से किराया पर लगाया गया था. ऐसे में नर्सिंग होम से सभी मरीजों को हटाने का निर्देश एसडीएम ने दिया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. फिलहाल एसडीएम ने नर्सिंग होम में संचालित दवा दुकान को सील कर दिया है.
निर्मला नर्सिंग होम में भी काफी गड़बड़ियां मिलीः इसके बाद अधिकारियों ने डुमरी प्रखंड में संचालित निर्मला नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को जांच में यहां भी काफी गड़बड़ियां मिली हैं. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद नर्सिंग होम संचालक को सुधार लाने और कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने कहा कि दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अवैध ढंग से हो रहा था बाबा नर्सिंग होम का संचालनः मामले में एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि जांच में यह साफ हो गया है कि बाबा नर्सिंग होम का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है. यहां पर न चिकित्सक मिले और न ही संचालक. अस्पताल के अंदर एक कमरे में सर्जरी की व्यवस्था मिली, जिससे यह साफ होता है कि यहां सर्जरी भी की जाती है. अभी यहां पर भर्ती मरीजों को बेहतर अस्पताल में ले जाने का निर्देश उनके परिजनों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बाबा अस्पताल के कुछ कमरों को सील कर दिया गया है.
एसडीएम को मिली थी शिकायतः बताते चलें कि गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में अवैध ढंग से नर्सिंग होम संचालन की शिकायत एसडीएम को लगातार मिल रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने प्रखंड में संचालित तमाम नर्सिंग होम की जांच की और कार्रवाई की है. गौरतलब हो कि कई नर्सिंग होम में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. बगैर अनुमति के नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है.