गिरिडीह: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्य में शामिल कर्मियों का हौसला बुलंद रहे इसे लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर-सरिया अनुमंडल अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे का कार्य का निरीक्षण कर सर्वे कार्यों का जायजा लिया.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: उग्रवाद प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं नदारद, ग्रामीण चिकित्सकों पर निर्भर हैं ग्रामीण
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सर्वे दल और जांच दल के ओर से घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों का कोविड जांच किया जा रहा है, जांच के क्रम में संक्रमित पाए जाने की स्तिथि में व्यक्ति को होम आइसोलेशन कीट उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें नजदीकी पंचायत भवन, विद्यालय में एडमिट कर वहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा. इस दौरान उपायुक्त ने सर्वे दल और जांच दल द्वारा कार्यों की जानकारी ली.
उपायुक्त ने जांच दल को दिए कई निर्देश
उपायुक्त ने सर्वे दल एवं जांच दल को निर्देश दिया कि कोई भी घर न छूटे इसका ध्यान रखें, हर घर में जाकर जांच करें, साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों और वैक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक करें. उपायुक्त ने कहा कि जांच दस से कहा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों का अलग से डाटा बनाएं और उसका एंट्री करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा संक्रमित मरीजों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से कोविड केयर अस्पताल में एडमिट कर वहां उनका उचित उपचार करना सुनिश्चित किया जाए.
स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन और अन्य संसाधनों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मृत्यु मामले को रोकना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है, इस पर विशेष ध्यान रखें.
इसे भी पढे़ं: निजी कोविड अस्पतालों में लूट का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, इलाज की दर में फिर से होगा संशोधन
वैक्सीन लेने वाले अब सुरक्षित
उपायुक्त ने कहा जिन लोगों ने कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन लिया है वे सभी सुरक्षित हैं, उनकी मृत्यु नहीं हुई है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, वास्तविकता यह है कि टीका लेने वाले ही अभी ज्यादा सुरक्षित हैं. सभी से अपील है कि वैक्सीन से मृत्यु जैसे अफवाहों में न आयें, जो अफवाह फैलाते हैं, उन्हें भी आप बतायें कि यह टीका सुरक्षित है.