ETV Bharat / state

गिरिडीहः 15 मौतों की जांच में जिला प्रशासन ने चलाया शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान - गिरिडीह के दो गांव में 15 लोगों की मौत

गिरिडीह के दो गांव में 15 लोगों की मौत की घटना के बाद मामले की जांच में जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई है. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने भी दोनों गांव में जाकर जानकारी एकत्रित की है. वहीं मामला अवैध शराब से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गिरिडीहः 15 मौतों की जांच में जिला प्रशासन ने चलाया शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान
प्रेस वार्ता करते जिला प्रशासन के अधिकारी
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:47 PM IST

गिरिडीहः जिले के सरिया प्रखंड के फकीरापहरी और देवरी प्रखंड के गादीकला गांव में अलग-अलग दिनों में 15 लोगों की मौत की घटना से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. एक ओर जहां दोनों गांव में मेडिकल टीम लगातार कैंप कर रही है. वहीं अधिकांश मौत के पीछे शराब के अत्याधिक सेवन के साथ-साथ शराब के जहरीला रहने को कारण बताया जा रहा है. ऐसे में शराब के धंधेबाजों पर भी लगाम कसा जाने लगा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-14 साल बाद खत्म हुआ BJP से बाबूलाल का वनवास, जानिए उनका राजनीतिक सफर

सोमवार की शाम को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. बताया गया कि मृतकों को पारवारिक लाभ दिया जाएगा. वहीं शराब के सेवन से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

एसआईटी कर रही है जांच

यह भी बताया गया कि शराब के खिलाफ पूरे जिले में उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस का अभियान चलता रहता है. महुआ शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि अभी इस मामले में विभिन्न थाना इलाके में छापेमारी कर भट्टियों को तोड़ते हुए निर्मित शराब, जावा महुआ को नष्ट किया गया है. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. यह भी बताया कि इस मामले में कुल चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में दो विशेष टीम का गठन किया गया है. सरिया मामले की जांच एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो तो देवरी मामले की जांच एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. अवैध शराब के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शराब के धंधे में शामिल और नकली शराब बनाने का काम कर रहे लोग जो भी हो उन्हें हर हाल में पकड़ा जाएगा.

पांच शव का हुआ है पोस्टमार्टम

वहीं सिविल सर्जन सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि पांच शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. अभी तो यह बात सामने आयी है कि मौत के पीछे शराब कारण है, जिसमें जहर का अंश था. बाकी आगे की जांच एफएसएल करेगी जिसकी कार्रवाई पुलिस कर रही है.

गिरिडीहः जिले के सरिया प्रखंड के फकीरापहरी और देवरी प्रखंड के गादीकला गांव में अलग-अलग दिनों में 15 लोगों की मौत की घटना से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. एक ओर जहां दोनों गांव में मेडिकल टीम लगातार कैंप कर रही है. वहीं अधिकांश मौत के पीछे शराब के अत्याधिक सेवन के साथ-साथ शराब के जहरीला रहने को कारण बताया जा रहा है. ऐसे में शराब के धंधेबाजों पर भी लगाम कसा जाने लगा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-14 साल बाद खत्म हुआ BJP से बाबूलाल का वनवास, जानिए उनका राजनीतिक सफर

सोमवार की शाम को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. बताया गया कि मृतकों को पारवारिक लाभ दिया जाएगा. वहीं शराब के सेवन से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

एसआईटी कर रही है जांच

यह भी बताया गया कि शराब के खिलाफ पूरे जिले में उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस का अभियान चलता रहता है. महुआ शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि अभी इस मामले में विभिन्न थाना इलाके में छापेमारी कर भट्टियों को तोड़ते हुए निर्मित शराब, जावा महुआ को नष्ट किया गया है. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. यह भी बताया कि इस मामले में कुल चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में दो विशेष टीम का गठन किया गया है. सरिया मामले की जांच एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो तो देवरी मामले की जांच एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. अवैध शराब के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शराब के धंधे में शामिल और नकली शराब बनाने का काम कर रहे लोग जो भी हो उन्हें हर हाल में पकड़ा जाएगा.

पांच शव का हुआ है पोस्टमार्टम

वहीं सिविल सर्जन सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि पांच शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. अभी तो यह बात सामने आयी है कि मौत के पीछे शराब कारण है, जिसमें जहर का अंश था. बाकी आगे की जांच एफएसएल करेगी जिसकी कार्रवाई पुलिस कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.