गिरीडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बगोदर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है. इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाकर जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए प्रशासन के द्वारा आमजनों को निर्देश दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बगोदर सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस बनाकर सामानों की खरीदारी नहीं करने वालों के साथ दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ आवश्यक दुकानें ही खुला रखने का निर्देश है. वहीं, दुकान के बाहर एक मीटर की दूरी में घेरा बनाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का तीसरा दिनः रांची में पुलिस की दबिश हुई तेज, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठी
इधर, जीटी रोड़ के मुख्य चौराहा पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार ओझा दल-बल के साथ तैनात दिखे. साथ ही इस रो पर हो रहे आवागमन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, बेवजह घूमने- फिरने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.