गिरिडीहः मैथन पावर लिमिटेड ( MPL ) द्वारा गिरिडीह कोलियरी से कोयला उठाव को लेकर पिछले कुछ महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई बार टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी. एमपीएल कोयला उठाव नहीं करें, इसे लेकर 21 दिनों पूर्व से ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया. धरना प्रदर्शन के बीच एमपीएल ने कोयला उठा लिया. इसके बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे. इस बीच गुरुवार को नया मोड़ आया और कोयला उठाने पहुंचे एमपीएल के वाहनों को सीसीएल प्रबंधन ने बैरंग वापस भेज दिया. इसके बाद आंदोलन पर बैठे ट्रक ऑनर्स ने खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ेंः टकराव की आशंका के बीच MPL ने उठाया कोयला, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने कहा- पेट पर मारी गई है लात
केंद्रीय राज्य मंत्री हस्तक्षेप से रुका उठाव
गुरुवार को ही धरनास्थल पर नेताओं का जुटाव भी हुआ. भाजपा की तरफ से कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि दिनेश यादव, बाबूलाल मरांडी के करीबी चुन्नुकांत और सुरेश साव. भाकपा माले के राजेश यादव और राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा भी पहुंचे. यहां सभा की गई. भाजपा के नेताओं ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास के कारण एमपीएल का कोयला उठाव रुका है. कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री सह क्षेत्र की सांसद ने कोयला मंत्री के समक्ष यहां की समस्या को रखा. यह भी बताया गया कि एमपीएल कोयला उठाव से यहां के लोकल मजदूर और ट्रक ऑनर्स के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मंत्री के प्रयास से ही एमपीएल का कोयला उठाव रुका है. यह मजदूरों की जीत है.