गिरिडीहः जिस क्षेत्र की सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री हो और विधायक राज्य के सत्ताधारी दल से जुड़े हो, वहां की बड़ी आबादी को जर्जर और पथरीला रास्ते से गुजरना पड़े तो विकास पर सवाल उठना लाजमी है. हम बात कर रहें हैं कोडराम संसदीय क्षेत्र और गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के जोड़ा पहाड़ी से लेकर लखियोटांड होते हुए बंशीडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क की. यह सड़क पिछले एक दशक से बदहाल है. सड़क ना सिर्फ जर्जर है, बल्कि पूरा सड़क बोल्डर से भरा हुआ है. इस सड़क पर चलना लोगों के लिए दूभर है. इस क्षेत्र के लोगों सड़क बनाने को लेकर कई दफा फरियाद की है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: नक्सलियों के खौफ की जद में सड़क निर्माण, सुरक्षा के बाद ही शुरू होगा काम
क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू, बदगुन्दा खुर्द के मुखिया फूलचंद बास्के, उप मुखिया संजय यादव, बजटो पंचायत समिति सदस्य घनश्याम वर्मा बताते हैं कि यह मार्ग इस क्षेत्र के लेदा, बदगुन्दा खुर्द, बजटो, बेरदोंगा व अल्गुन्दा के कई गांव के लिए लाइफ लाइन है. इस सड़क के कारण जिला मुख्यालय की दूरी कम होती है. लेकिन सड़क बदहाल होने के कारण लोग परेशान हैं. इस मार्ग को बनाने की मांग कई दफा की गई. लेकिन ना तो अधिकारी सुनते हैं और ना ही एमपी - एमएलए. उन्होंने कहा कि इस मार्ग को बनना खासकर उच्च गुणवत्ता के साथ बनना निहायत ही जरूरी है.
पंचायत समिति प्रतिनिधि सोनालाल बेसरा ने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण इस इलाके में कोई ऑटो वाला आना नहीं चाहता है. यदि कोई ग्रामीण जोड़ा पहाड़ी के पास बस से उतर जाए या फिर शहर से किसी तरह जोड़ा पहाड़ी पहुंच जाए तो अपने घर तक आने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि कई दफा तो अत्याधिक बीमार पड़ने पर मरीज को खाट पर ले जाना पड़ता है. इस 8 किमी लंबी सड़क को बनना बहुत ही जरूरी है.