गिरिडीह: कोरोना वायरस को लेकर सरकार जहां पूरी तरह सतर्क है, वहीं इसे लेकर लोग भी अपनी यात्रा को रद्द कर रहे हैं. इस बीच ट्रैन के टिकट को कैंसिल कराने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों में नाराजगी
गिरिडीह रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. यह भीड़ टिकट आरक्षित करने के लिए नहीं है, बल्कि आरक्षित टिकट को कैंसिल कराने के लिए उमड़ रही है. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. किसी तरह अगर कोई व्यक्ति टिकट रद्द करवाने में सफल हो जाता है तो उन्हें रकम वापस नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-धनबादः पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई रामाधीर सिंह को एक-एक साल की सजा
नहीं हो रही है रकम की वापसी
शुक्रवार को टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोगों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि एक तो बड़ी मुसकिल से टिकट कैंसिल हो रहे हैं और अगर कैंसिल हो भी जाते हैं तो रकम की वापसी नहीं होती है. टिकट रद्द कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें यह कहा गया कि अगर कोई यात्री टिकट आरक्षण कराने आते हैं तभी रकम की वापसी हो सकती है, अन्यथा वे टिकट का आरक्षण आगे की तिथि में कर ले.
कोरोना का कहर
वहीं, काउंटर पर मौजूद टिकट कर्मी का कहना है कि उनके पास नगद राशि है ही नहीं तो वे कर क्या सकते हैं. उनका कहना है कि जो भी लोग आते हैं टिकट रद्द कराने वाले ही आते हैं, जिससे उनके पास राशि ही नहीं है.