गिरिडीह: धनबाद के जज को धक्का मारने वाले ऑटो के ड्राइवर लखन को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह सोनार मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में लखन ने कई खुलासे किए हैं. ईटीवी भारत की टीम जब सुनार मोहल्ला के उस घर पर पहुंची जहां से लखन को गिरफ्तार किया गया था तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार
ऐसे मिटाया ऑटो का नंबर
लखन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एएसआई मो मूसा से बातचीत की गई तो पता चला कि ऑटो चालक लखन अपने बहनोई के घर में छिपा था. रात को जब धनबाद पुलिस को लखन की लोकेशन मिली तो उन्होंने गिरिडीह पुलिस को उससे अवगत कराया गया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी विनय राम ने उन्हें तुरंत ही सोनार मोहल्ला पहुंचने को कहा. थोड़ी देर में थाना प्रभारी के साथ महतोडीह प्रभारी आरएन मुंडा पहुंचे. यहां दीपक के घर के बाहर ऑटो लगा हुआ था. थोड़ी देर बाद धनबाद के अधिकारी भी पहुंचे. यहां दीपक के घर को खुलवाया गया तो लखन भी मिल गया. जब ऑटो को चेक किया गया तो उसके नंबर को मिटा दिया गया था. वहीं, ऑटो के ऊपर के हुड को भी हटा दिया गया था. बाद में हुड को दीपक के घर बरामद किया गया.
लॉटरी में मिला था ऑटो- लखन
बताया गया कि बुधवार की शाम जब लखन अपने बहनोई के घर पहुंचा तो उसने अपनी बहन और बहनोई को बताया कि यह ऑटो उसे लॉटरी में मिला है. रात में जब पुलिस पहुंची तो लखन कहने लगा कि उसे पता नहीं था ऑटो चोरी का है.
इसे भी पढ़ें- जज मौत मामला: रांची की फॉरेंसिक टीम पहुंची धनबाद, घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटी
ऐसे बरामद किया गया ऑटो
ऑटो चालक के फरार होने के बाद से पुलिस तलाश में जुटी थी. इस बीच सूचना मिली की ऑटो को लेकर चालक गिरिडीह की तरफ भागा है. ऐसे में पुलिस ने गिरिडीह एसपी अमित रेणू के निर्देश पर छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार राम की अगुवाई में डांडीडीह के पास सोनार मोहल्ला में छापेमारी की गई और यहीं से ऑटो को बरामद किया गया. इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक के साथ एक अन्य को भी पकड़ने की बात कही जा रही है. ऑटो और गिरफ्तार आरोपियों को धनबाद ले जाया गया.
जांच पड़ताल कर रही रांची की फॉरेंसिक टीम
फॉरेंसिक टीम की ओर से सड़क पर पड़ी कई चीजों की बहुत ही सफलतापूर्वक जांच की जा रही है. सड़क पर पड़े कई सामानों को टीम अपने साथ गहनता से जांच के लिए लेकर जा रही है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. डीआईजी ने भी बुधवार शाम न्यायाधीश के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने मुस्तैदी के साथ अनुसंधान करते हुए गिरिडीह से न्यायधीश को टक्कर मारने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.