गिरिडीह: कोरोना महामारी के दौरान गिरिडीह में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और अन्य सुविधाओं पर विशेष विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि संक्रमित मरीजों को बिना देर किये एडमिट कर उनका प्राथमिक उपचार करना सुनिश्चित करें.
![dc inspects Covid hospitals in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-dc-ka-nirikshan-dry-jh10006_30042021192126_3004f_1619790686_304.jpg)
यह भी पढ़ें: झारखंड: 45+ वालों के लिए वैक्सीन नहीं ! 18+ वालों को कैसे लगेगा टीका?
डीसी ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की ली जानकारी
उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों जैसे-ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर, हैंड वॉश, संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे मेडिसिन किट और अन्य संसाधनों की जानकारी ली. उपायुक्त ने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सराहना की और उनका हौसला अफजाई किया. उपायुक्त ने सभी को पूरी सावधानी और एहतियात बरतते हुए काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की देखभाल करें.
उपायुक्त ने एएनएम बदडीहा अस्पताल में संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 45 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अस्पताल में नियमित रूप से सफाई, सेनेटाइजेशन और फॉगिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हर संभव कार्य किया जा रहा है.