गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को बगोदर प्रखंड के बेको और माहुरी गांव पहुंची, जहां उन्होंने जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल के पिता सह पूर्व सरपंच श्याम लाल महतो के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. साथ ही राजनीतिक साजिश के तहत प्रभारी मुखिया को रिश्वत प्रकरण में फंसाने की बात कही.
कोडरमा सांसद शुक्रवार को माहुरी गांव पहुंचकर जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल के पिता सह पूर्व सरपंच श्याम लाल महतो के निधन पर शोक जताते पहुंची. वहां उन्होंने पूर्व संरपंच के निधन पर उनके परिजनों मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके पहले सासंद ने बेको गांव पहुंचकर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के निजी सचिव कामेश्वर महतो के निधन पर उनके परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जरमुन्ने पश्चिमी के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात सामने आई है. शंकर पटेल ने भी स्पष्ट कहा है कि वे साजिश के शिकार हुए हैं. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत एसीबी से गिरफ्तार करवाया गया है.
और पढ़ें- महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं नीलिमा तिग्गा, 18,000 महिलाओं के साथ कर रहीं है क्षेत्र का विकास
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा है अगर ऐसा हुआ है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में एसीबी के अधिकारियों से भी बात करेंगी. बता दें कि जरमुन्ने पश्चिमी के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल और पंचायत सेवक अवधेश यादव को एसीबी की टीम ने रिश्वत के आठ हजार रुपए के साथ 28 मई को गिरफ्तार किया था. प्रभारी मुखिया की गिरफ्तारी के बाद सदमे में आकर उनके पिता श्यामलाल महतो का निधन हो गया है. प्रभारी मुखिया पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पेरोल पर जेल से निकले हैं. मौके पर बरकठ्ठा विधायक अमित यादव, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, चतरा के पूर्व विधायक जर्नादन पासवान उपस्थित थे.