ETV Bharat / state

CPI(ML) नेत्री पर हमला से हंगामा, गिरफ्तारी की मांग को लेकर थानेदार से मिला पार्टी का शिष्टमंडल - सीपीआई (एमएल) गिरिडीह

गिरिडीह के जमुआ में भाकपा माले नेत्री जासो देवी से मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर बुधवार शाम भाकपा माले का एक शिष्टमंडल गावां थानेदार ध्रुव कुमार से मिला और हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है.

demand for arrest of attacker of female leader of cpi in giridih
थानेदार से मिला पार्टी का शिष्टमंडल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:23 PM IST

जमुआ,गिरिडीहः जिला के गावां थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा को सुलझाने पहुंचीं भाकपा माले नेत्री जासो देवी के साथ मारपीट हो गई थी. इस मामले को लेकर बुधवार की शाम को भाकपा माले का एक शिष्टमंडल गावां थानेदार ध्रुव कुमार से मिला और हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे नहीं तो माले आंदोलन को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत जासो देवी पर हमला हुआ है. यह दबंगों की ओर से गरीबों की आवाज दबाने का प्रयास है. भाकपा माले के शिष्टमंडल में भाकपा माले के कार्यकारी प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, अखलेश यादव, सदानंद यादव, पवन चौधरी समेत कई माले कार्यकर्ता शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा को लेकर बेंगाबाद थाना से निकाला गया जागरुकता रथ, लोगों को बताएंगे यातायात के नियम


क्या है मामला
मंगलवार को गावां थाना क्षेत्र के पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने बतौर पंच जासो देवी पहुंची थी. जहां एक पक्ष के लोगों ने पक्षपात का अरोप लगाकर जासो देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में माले नेत्री जासो देवी गंभीर रूप से घायल हुई है, जो अभी गिरिडीह के सदर अस्पताल में इलाजरत है. इस मामले को लेकर जासो देवी की ओर से पटना के ही 11 लोगों को नामजद करते हुए जानलेवा हमला करने, गले से सोने का चेन छीनने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर माले नेताओं ने चिंता व्यक्त की है और थानेदार से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जमुआ,गिरिडीहः जिला के गावां थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा को सुलझाने पहुंचीं भाकपा माले नेत्री जासो देवी के साथ मारपीट हो गई थी. इस मामले को लेकर बुधवार की शाम को भाकपा माले का एक शिष्टमंडल गावां थानेदार ध्रुव कुमार से मिला और हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे नहीं तो माले आंदोलन को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत जासो देवी पर हमला हुआ है. यह दबंगों की ओर से गरीबों की आवाज दबाने का प्रयास है. भाकपा माले के शिष्टमंडल में भाकपा माले के कार्यकारी प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, अखलेश यादव, सदानंद यादव, पवन चौधरी समेत कई माले कार्यकर्ता शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा को लेकर बेंगाबाद थाना से निकाला गया जागरुकता रथ, लोगों को बताएंगे यातायात के नियम


क्या है मामला
मंगलवार को गावां थाना क्षेत्र के पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने बतौर पंच जासो देवी पहुंची थी. जहां एक पक्ष के लोगों ने पक्षपात का अरोप लगाकर जासो देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में माले नेत्री जासो देवी गंभीर रूप से घायल हुई है, जो अभी गिरिडीह के सदर अस्पताल में इलाजरत है. इस मामले को लेकर जासो देवी की ओर से पटना के ही 11 लोगों को नामजद करते हुए जानलेवा हमला करने, गले से सोने का चेन छीनने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर माले नेताओं ने चिंता व्यक्त की है और थानेदार से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.