गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी भवनों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. लाखों- करोड़ों की लागत से भवन बनाकर छोड़ दिया गया है. जिससे उद्घाटन के पहले ही इनकी रंग- रौगन और सूरत बिगड़ने लगी है. इसके साथ ही भवनों के बनने का उद्देश्य भी अधूरा है. बगोदर विधानसभा के बिरनी में बने डिग्री कॉलेज इसका एक उदाहरण है. इसके पहले ईटीवी भारत ने इस तरह की भवनों की वस्तुस्थिति से आपको अवगत करा चुका है.
डिग्री की शिक्षा के लाभ से छात्र- छात्राएं वंचित
बता दें कि बिरनी में डिग्री कॉलेज का भव्य भवन सालों पहले बनकर तैयार है. लेकिन अबतक भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया है. जिससे स्थानीय स्तर पर डिग्री की शिक्षा के लाभ से छात्र- छात्राओं को वंचित रहना पड़ रहा है.
ये भी देखें- भगवान पर चढ़े 'फूल-बेलपत्र' का हो रहा अनोखा इस्तेमाल, जानिए पहाड़ी मंदिर ने एक बार फिर कैसे बनाई अलग पहचान
कॉलेज के उद्घाटन की मांग
बताया जाता है कि डिग्री कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति होने और फिर भवन के बनने के बाद जो खुशी और उम्मीद जगी थी वह धरा का धरा रह गया. स्थानीय लोगों ने कॉलेज का उद्घाटन किए जाने की मांग की है.