डुमरी,गिरिडीह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गिरिडीह के डुमरी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा, सरकार बनाने और वोट हासिल करने के लिए राजनीति नहीं करती है, बल्कि देश बनाने की राजनीति करती है. यही वजह है कि हम कठोर निर्णय लेने से भी नहीं हिचकते हैं.
भारत की सीमाएं पूरी तरह हैं सुरक्षित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दुनिया में भारत का कद ऊंचा हुआ है और भारत की प्रतिष्ठा तेजी से दुनिया में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अब भारत कमजोर नहीं है. भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं. हम मजहब और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: तीसरे चरण के चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह शहरी मतदाता रहे सुस्त
पाकिस्तान में हिंदू, सिख और बौद्ध की घटी है आबादी
रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से हमारे यहां मुस्लिम की आबादी में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू, सिख और बौद्ध की आबादी घटी है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अगर कोई हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आकर भारत में शरण मांगता है तो हम उन्हें केवल शरण ही नहीं देंगे, बल्कि उन्हें भारत की नागरिकता भी देंगे.
ये भी पढ़ें-रांची: DC ने की वोटिंग, लोगों से की समय रहते वोट करने की अपील
2022 तक सभी के पास सिर छुपाने के लिए पक्का मकान
सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो चुनावी घोषणा-पत्र तैयार किया था, उसका शतप्रतिशत पालन किया. हमने एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की बात कही थी. कश्मीर से धारा 370 हटा कर इस वादे को भी पूरा किया. इसी तरह राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया. मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति मिल गई. भाजपा के सत्ता में आने से पहले झारखंड विकास के पायदान पर सबसे नीचे था, लेकिन आज झारखंड टॉप 7 राज्यों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी के पास सिर छुपाने के लिए पक्का मकान और सभी घरों में बिजली होगी.