गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र के फकीरापहरी गांव में विगत पांच दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इसमें 7 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जबकि दो लोगों की मौत बीमारी से हुई है. ऐसे में शराब के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.
एसडीएम का कहना है कि दो की मौत सामान्य है बाकियों के मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. वहीं एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा मृतकों की संख्या बढ़ी है. वहीं उत्पाद अधीक्षक कहते हैं कि सरिया के फकीरापहरी इलाके में हुई मौत के मामले में जो जांच की गई है उसमें यह बात सामने आई है कि शराब का सेवन कुछ लोगों ने किया था. जिसके यहां से शराब का सेवन किया गया था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी देखें- गिरिडीह में जहरीली शराब के सेवन से हो रही मौत, स्थानीय लोगों की मांग- अवैध शराब के कारोबार पर लगे रोक
इस मामले को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान में लिया है. उन्होंने ट्विटर से गिरिडीह के डीसी को निर्देशित किया है. जिसके बाद ट्विटर में डीसी ने सीएम को जानकारी दी है. कहा है कि जिन शवों का पोस्टमार्टम हुआ है उसमें अत्याधिक शराब का सेवन करने की बात सामने आई है.