गिरिडीहः जिले के जमुआ थाना क्षेत्र से एक महिला की हत्या कर उसे जलाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का अधजला शव जमुआ थाना क्षेत्र में झारो नदी के पास जंगल से बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में ट्रक ने बुजुर्ग को मारा धक्का, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
घटना को कब और कैसे अंजाम दिया गया इस बात की जानकारी के लिए पुलिस हर संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला को बहला फुसला कर जंगल लाया गया होगा और उसकी हत्या करने के बाद शव को आग के हवाले कर हत्यारे फरार हो गए होंगे.
घटनास्थल पर शव के आस पास खाना खाने वाला पत्तल और कुछ अन्य सामग्रियां भी फेंकी हुई पाई गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे पिकनिक के बहाने महिला को जंगल में ले कर और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हालांकि घटना कब की है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. जमुआ पुलिस भी इस मामले अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. इधर घटना की सूचना के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ, जमुआ इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण की नज़र सुबह सवेरे जब शव पर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर फैलते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है.