गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है. वो पिछले तीन दिनों से लापता था. युवक का नाम अजय कुमार है. उसका शव चौधरीबांध रेलवे फाटक के पास मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: दो दिनों से लापता युवक का शव नदी में मिला, जांच में जुटी पुलिस
रेलवे ट्रैक पर मिला शवः बता दें कि अजय कुमार चौधरीबांध इलाके के कोडाडीह गांव का ही रहने वाला था. वो पिछले तीन दिनों से गायब था. शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि शव की पहचान परिजनों ने कर ली है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
तीन दिन से था लापताः बताया जा रहा है कि अजय कुमार यादव पिछले तीन दिनों से लापता था. उसके परिवार द्वारा खोजबीन की गई थी मगर उन्हें सफलता नहीं मिली थी. बगोदर थाना में आवेदन देकर उसकी खोजबीन की गुहार भी लगाई गई थी. इसी बीच शव बुधवार के दिन घर से पांच किलोमीटर दूर चौधरीबांध रेलवे फाटक के पश्चिम दिशा में रेलवे ट्रैक के निकट मिला. जब पुलिस लाश को लेकर थाना पहुंची तब उप प्रमुख हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और साथ ही इस मामले को लेकर जांच की मांग की. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घर में मातम का माहौल है.