ETV Bharat / state

गिरिडीह: संदेहास्पद परिस्थिति में मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - गिरिडीह में आग में जलकर नव विवाहिता की मौत

गिरिडीह के बंदियाबाद में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. नवविवाहिता के भाई ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.

Dead body of newly married found in Garidih
विवाहिता का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:13 PM IST

गिरिडीह: जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बंदियाबाद में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. शव घर के कमरे में ही आग से झुलसा हुआ बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के साथ बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

बंद कमरे में लगाई आग
घटना के बारे में बताया जाता है कि बंदियाबाद निवासी गणपत दास के बेटे संजय दास की शादी साल 2019 के दिसंबर में देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी नीलम देवी के साथ हुई थी, शुक्रवार को संजय मजदूरी करने पचंबा गया हुआ था. दोपहर के समय वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने कमरे में बंद होकर आग लगा ली. दोपहर को संजय के घर लौटने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर नव विवाहिता का जला हुआ शव बरामद हुआ.


मायका वालों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नव विवाहिता के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसडीपीओ कुमार गौरव और बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दो बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, महिला की मौत

जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ ने कहा कि विवाहिता की जलकर मौत हुई है, मामला संदेहास्पद है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, मृतिका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीह: जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बंदियाबाद में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. शव घर के कमरे में ही आग से झुलसा हुआ बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के साथ बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

बंद कमरे में लगाई आग
घटना के बारे में बताया जाता है कि बंदियाबाद निवासी गणपत दास के बेटे संजय दास की शादी साल 2019 के दिसंबर में देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी नीलम देवी के साथ हुई थी, शुक्रवार को संजय मजदूरी करने पचंबा गया हुआ था. दोपहर के समय वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने कमरे में बंद होकर आग लगा ली. दोपहर को संजय के घर लौटने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर नव विवाहिता का जला हुआ शव बरामद हुआ.


मायका वालों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नव विवाहिता के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसडीपीओ कुमार गौरव और बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दो बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, महिला की मौत

जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ ने कहा कि विवाहिता की जलकर मौत हुई है, मामला संदेहास्पद है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, मृतिका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.