गिरिडीह, बगोदर: जिले के बिरनी थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का शव शनिवार को कुएं से बरामद किया है. शव मिलने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है.
होली के दिन से लापता थी लड़कीः मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है. वह बिरनी थाना क्षेत्र के सलेडीह गांव की रहने वाली थी. वह पिछले आठ मार्च से लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल सका था.
लड़की के पिता ने हत्या का लगाया आरोपः इधर, मामले में लड़की ने उसके पिता कार्तिक राणा ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, कुएं में शव मिलने की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई. इस दौरान लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे.
एसडीपीओ और थाना प्रभारी पहुंचे घटनास्थलः मौके पर एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्यारों तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी. इधर, पूजा का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.