गिरिडीहः जिले के देवरी थाना (Deori police station) क्षेत्र के भलुवाही गांव के कुआं में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद विवाहिता के ससुराल वाले फरार हैं. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह के एक मुखिया और पंचायत सचिव पर चलेगा धोखाधड़ी का मुकदमा, DC ने भेजा प्रस्ताव
विवाहिता के माता-पिता ने हत्या कर शव कुआं में फेंकने का आरोप लगाया है. देवरी थाना थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल दल-बल के साथ भलुवाही गांव पहुंचे और कुआं से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही विवाहिता रूपा देवी के पिता अशोक महतो ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
दहेज प्रताड़ना का आरोप
विवाहिता के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति, सास, ससुर व ननद को आरोपी बनाया है. विवाहिता के पिता ने लिखित शिकायत में कहा है कि इन आरोपियों ने साजिश रचकर हत्या की और शव को कुआं में डाल दिया.
2017 में हुई थी शादी
अशोक महतो ने बताया कि वर्ष 2017 में रूपा की विवाह भलुवाही गांव के केदार महतो के पुत्र दीपक वर्मा के साथ किया. विवाह के बाद से ही ससुराल वाले रूपा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात में रूपा की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया.
घर छोड़कर भागे परिवार के सदस्य
घटना की सूचना पर विवाहिता के पिता भलुवाही गांव पहुंचे, तो घर पर कोई नहीं मिला. इसके बाद विवाहिता के शव को खोजना शुरू किया, तो कुआं में शव मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि विवाहिता के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.