गिरिडीहः झारखंड समेत गिरिडीह में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया है. इसके साथ-साथ सरकार ने कहा है कि राज्य में ऑक्सीजन और दवा की कमी नहीं होने देंगे. गिरिडीह में कोरोना के दवाई की कमी ना हो और कालाबाजारी रोकी जाए, इसी को लेकर गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह रेस है. जिला उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम लगातार दवा दुकानों का निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण में यह पता चला है कि शहर में किसी दवा की कमी नहीं है.
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल
कालाबाजारी रोकने के लिए टीम तैयार
कोरोना को लेकर जरूरी दवा की कालाबाजारी ना हो इसे लेकर गिरिडीह में एक टीम का गठन किया गया है. जिलाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह टीम जिला की दवा दुकानों का निरीक्षण भी कर रही है. शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार और औषधि निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान महत्वपूर्ण दवा के स्टॉक और कीमत की जानकारी ली. इसके अलावा ऑक्सीमीटर की स्थिति, कितने में बेची जा रही, इन सब बातों की जानकारी ली.
शहर में नहीं है दवा की किल्लत
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने कहा कि शहर में सभी महत्वपूर्ण दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, कहीं पर कालाबाजारी नहीं की जा रही है. ऑक्सीमीटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण भी वाजिब कीमत पर मिल रहे हैं. कहीं पर कोई कालाबाजारी करे तो इसकी शिकायत डीसी से या टीम में शामिल अधिकारियों से की जा सकती है.
एसडीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दूसरी तरफ कोविड-19 संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसे लेकर गिरिडीह सदर अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस प्रेरणा दीक्षित की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उन्होंने जरूरतमंदों के लिए व्हाट्सएप नंबर- 94319-78557 और कॉन्टेक्ट नंबर- 62069-15401 जारी किया है. जिसमें कोरोना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी और सहायता ली जा सकती है.