गिरिडीह: जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को बगोदर पहुंचे, जहां उन्होंने लॉकडाउन के स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पूरे देश में इसे लागू कर दिया गया है. गिरिडीह में जिले के पुलिस कप्तान और डीसी ने शहर में घूमकर लॉकडाउन के स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को किस तरह से सुरक्षित होकर सब्जी बेचना है और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- बगोदर में दिख रहा पीएम मोदी के अपील का असर, गांव के बाहर लगा 'नो एंट्री' का बोर्ड
डीसी और एसपी ने सब्जी विक्रेताओं को बगोदर बस स्टैंड परिसर में सब्जी दुकान लगाने और होम डिलीवरी के तहत सब्जी बेचने का निर्देश दिया. उन्होंने राशन विक्रेताओं को भी होम डिलेवरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन ने बगोदर के हरिहरधाम के पास नाका लगाकर महानगरों और विदेशों से आने वालों का काउंसलिंग को और भी बेहतर करने का सुझाव दिया है. डीसी और एसपी ने आमलोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.