गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी पति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पति का नाम सोनू यादव है और वह बगोदर के अटका का रहने वाला है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पैसे नहीं देने पर की हत्या
बता दें कि एक महीने पहले 25 जुलाई को रात में अटका में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई थी. मृतका काजल कुमारी की 16 महीने पहले ही सोनू यादव से शादी हुई थी. मामले को लेकर मृतका के पिता बगोदर के बालक निवासी हीरालाल यादव की ओर से बगोदर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें दामाद सोनू यादव, सास उमा देवी, नंनद सुमन देवी सहित अन्य रिश्तेदारों पर काजल के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाकर मारने का आरोप लगाया गया था. हत्या की वजह बोलेरो खरीदने के नाम पर दामाद की ओर से 50 हजार रूपए मांगने पर नहीं दिया जाना बताया गया था. घटना के बाद सभी आरोपी फरार थे. इसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.