गिरिडीह: शहर के महिला कॉलेज में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए महिला कॉलेज पहुंची सैकड़ों छात्राओं को वापस लौटना पड़ा. इससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित आरके महिला कॉलेज में कक्षा 11वीं के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू थी. ऐसे में सैकड़ों की संख्या छात्राएं कॉलेज गेट पर जमा हो गई. छात्राएं जब गेट पर पहुंची तो मुख्य द्वार बंद मिला और एक पर्चा टंगा मिला जिसमें लिखा हुआ था कि अगले आदेश तक नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी.
इसके बाद मुख्य द्वार पर मौजूद गार्ड से छात्राओं ने बात की तो यह बताया कि प्रिंसिपल की तबीयत खराब है जिसकी वजह से नामांकन की प्रक्रिया कुछ दिनों बाद शुरू की जाएगी. इस जानकारी के बाद छात्राएं मायूस होकर वापस लौट गई.
पढ़ें: इंटरमीडिएट शिक्षक संघ की मांग, जल्द करें बकाया वेतन की भुगतान
हालांकि, यह कहा कि अगर नामांकन की तारीख आगे बढ़ानी थी तो इसकी सूचना पहले ही जारी किया जाना चाहिए था. कोरोना काल में इस तरह आने जाने में काफी परेशानी होती है. इधर, बताया गया कि कॉलेज के प्राचार्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में अभी तीन दिनों के लिए कॉलेज को बंद रखा गया है.