गिरिडीह: जिला में मां दुर्गा के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा देखने को मिल रही है. चारों ओर भक्ति भाव में लोग दिख रहे हैं. मां की संध्या आरती में भी भक्त मां की आरती में मग्न दिखे.
जिले के पपरवाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप में आरती के समय भक्त ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते दिखे. यहां संध्या आरती के समय भक्तों की हर साल भारी भीड़ उमड़ती है.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दुर्गोत्सव की धूम, मां की भक्ति में रमे लोग
भक्त ढोल और अन्य वाद्य यंत्र की ताल पर थिरकते नजर आए. यहां पर मां की आरती का कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है. मंगलवार को देश के कई हिस्सों में असत्य पर सत्य की विजय के लिए रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा. इसे लेकर सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.