गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो और बेदपुर के बीच हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने बैंक के रिकवरी एजेंट की पीटाई कर दी (bank employee assaulted). इसके साथ ही हथियार के बल 32 हजार रुपए लूट लिए (criminals robbed bank employee) और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमरी पुलिस पहुंची. इस मामले में पीड़ित पंकज ने घटना को लेकर डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं थाना प्रभारी राजू मुंडा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डुमरी पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने बैंक मित्र को मारी गोली
अपराधियों ने लूटे 32,900 रुपए: पीड़ित पंकज कुमार राम बिहार के छपरा का निवासी हैं. वह बेदपुर गांव निवासी द्वारा उत्कर्ष बैंक से लिए लोन की राशि की रिकवरी के लिए गए थे. रिकवरी के बाद वह गिरीडीह स्थित ब्रांच लौट रहे थे. इसी क्रम में भंडारो और बेदपुर के बीच अपाची बाइक में सवार हथियार बंद अपराधियों ने पीछे से बैंककर्मी के बाइक को टक्कर मारी. जिससे वह सड़क पर जा गिरे. इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने असलहे की नोक पर 32900 लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने रिवाल्वर की बट से बैंककर्मी के सिर पर प्रहार किया और बाइक से भाग खड़े हुए. पीड़ित पंकज ने बताया कि अपराधी सफेद रंग की बाइक में थे, वे तीन लोग थे, जिसमें दो के हाथ मे पिस्टल था.