ETV Bharat / state

Crime News Giridih: विवादित जमीन पर उत्पात मचाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद - लाठियां भांजी और पत्थरबाजी की

गिरिडीह पुलिस ने विवादित जमीन पर पहुंचकर उत्पात मचाने और मारपीट करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने यहा कार्रवाई की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-August-2023/jh-gir03-zameen-vivad-mamle-do-giraftar-dry-jhc10018_20082023225948_2008f_1692552588_185.jpg
Two Accused Arrested For Creating Ruckus
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:56 PM IST

गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में बदमाशों के द्वारा जबरन जमीन घेराबंदी और उत्पात मचाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद एक पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया था. जिसपर थाने में 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: भू-माफिया की गुंडई, बदमाशों के साथ जबरन घेराबंदी का प्रयास, तोड़ डाली मुखिया पति की बाइक

गिरिडीह एसपी ने भू-माफियाओं पर लगाम लगाने का दिया है निर्देशः बताते चलें कि एसपी दीपक शर्मा ने गिरिडीह में पदभार ग्रहण करने के बाद भू-माफियाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया था. एसपी ने साफ तौर पर अधिकारियों से कहा था कि भू-माफियाओं के कारण जमीन विवाद में खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी ने गिरिडीह जिले के हर थाने के पुलिस पदाधिकारियों से भू-माफियाओं की लिस्ट तलब की है. बेंगाबाद में हुई घटना के बारे जैसे ही एसपी दीपक शर्मा को पता चला उन्होंने फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुंडई करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया. पुलिस की अलग-अलग टीम घटना में शामिल बदमाशों और भू-माफियाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

विवादित जमीन की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने मचाया था उत्पातः बताते चलें कि रविवार की सुबह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर मौजा में एनएच 114 ए के किनारे एक विवादित जमीन की घेराबंदी करने एक पक्ष के होरिल राम और प्रह्लाद राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इनके द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था. इस बात की सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के विनोद राम और दिगंबर राम मौके पर पहुंचे और काम का विरोध किया. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों के साथ पहुंचे बदमाशों ने गुंडई शुरू कर दी. बदमाशों ने घटना स्थल पर जमकर उत्पात मचाया. लाठी-डंडे और हॉकी स्टीक से लैस बदमाशों ने एनएच पर जमकर लाठियां भांजी और पत्थरबाजी की. बदमाशों ने मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया पति की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घटना में दूसरे पक्ष के बिनोद राम, दिगंबर राम और बिनोद राम के पुत्र राहुल कुमार घायल हुए थे. इधर, घटना के बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला, तब जाकर मामला शांत हुआ.

विवादित जमीन पर दो पक्षों के लोगों ने पेश की थी दावेदारीः बताया जाता है कि उक्त विवादित जमीन पर दो पक्ष के लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. एक पक्ष के होरिल राम और उनके भाई प्रह्लाद राम जमीन के टुकड़े को अपना बता रहे हैं. जबकि दूसरे पक्ष के बिनोद राम और दिगंबर राम जमीन के टुकड़े पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. घटना को लेकर एक पक्ष के बिनोद राम ने थाने में आवेदन देकर होरिल राम, दिगंबर राम समेत 13 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाने में कांड संख्या 182/23 के तहत केस दर्ज करते हुए होरिल राम और उसके भाई प्रह्लाद राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में बदमाशों के द्वारा जबरन जमीन घेराबंदी और उत्पात मचाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद एक पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया था. जिसपर थाने में 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: भू-माफिया की गुंडई, बदमाशों के साथ जबरन घेराबंदी का प्रयास, तोड़ डाली मुखिया पति की बाइक

गिरिडीह एसपी ने भू-माफियाओं पर लगाम लगाने का दिया है निर्देशः बताते चलें कि एसपी दीपक शर्मा ने गिरिडीह में पदभार ग्रहण करने के बाद भू-माफियाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया था. एसपी ने साफ तौर पर अधिकारियों से कहा था कि भू-माफियाओं के कारण जमीन विवाद में खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी ने गिरिडीह जिले के हर थाने के पुलिस पदाधिकारियों से भू-माफियाओं की लिस्ट तलब की है. बेंगाबाद में हुई घटना के बारे जैसे ही एसपी दीपक शर्मा को पता चला उन्होंने फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुंडई करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया. पुलिस की अलग-अलग टीम घटना में शामिल बदमाशों और भू-माफियाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

विवादित जमीन की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने मचाया था उत्पातः बताते चलें कि रविवार की सुबह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर मौजा में एनएच 114 ए के किनारे एक विवादित जमीन की घेराबंदी करने एक पक्ष के होरिल राम और प्रह्लाद राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इनके द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था. इस बात की सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के विनोद राम और दिगंबर राम मौके पर पहुंचे और काम का विरोध किया. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों के साथ पहुंचे बदमाशों ने गुंडई शुरू कर दी. बदमाशों ने घटना स्थल पर जमकर उत्पात मचाया. लाठी-डंडे और हॉकी स्टीक से लैस बदमाशों ने एनएच पर जमकर लाठियां भांजी और पत्थरबाजी की. बदमाशों ने मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया पति की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घटना में दूसरे पक्ष के बिनोद राम, दिगंबर राम और बिनोद राम के पुत्र राहुल कुमार घायल हुए थे. इधर, घटना के बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला, तब जाकर मामला शांत हुआ.

विवादित जमीन पर दो पक्षों के लोगों ने पेश की थी दावेदारीः बताया जाता है कि उक्त विवादित जमीन पर दो पक्ष के लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. एक पक्ष के होरिल राम और उनके भाई प्रह्लाद राम जमीन के टुकड़े को अपना बता रहे हैं. जबकि दूसरे पक्ष के बिनोद राम और दिगंबर राम जमीन के टुकड़े पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. घटना को लेकर एक पक्ष के बिनोद राम ने थाने में आवेदन देकर होरिल राम, दिगंबर राम समेत 13 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाने में कांड संख्या 182/23 के तहत केस दर्ज करते हुए होरिल राम और उसके भाई प्रह्लाद राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.