ETV Bharat / state

गिरिडीह में कोयले के अवैध खदान से निकला लोहा! जानिए कैसे

गिरिडीह में कोयला के अवैध खदान में लोहा पाया गया है. लोहा चोरी का है लेकिन इस मामले में कबाड़ी संचालक से लेकर कई लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस कइयों से पूछताछ कर रही है.

stolen Iron extracted from illegal coal mine in Giridih
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:02 AM IST

गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कांटा घर से चोरी हुआ 20-20 किलो का बटखरा (लोहा) कोयला के अवैध खदान से बरामद हुआ है. लोहा तो बरामद हो गया है लेकिन इस मामले में पुलिस का शक काबड़ी वाले पर गहरा गया है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: अवैध खनन से नहीं बाज आ रहे कोयला तस्कर, वन विभाग की टीम ने छापेमारी

14 जुलाई की रात को बनियाडीह (गांधीनगर) अवस्थित सीसीएल के कांटाघर में सेंधमारी हो गई. इसकी सूचना के बाद सीसीएल के अधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी पहुंचे. छानबीन की तो पता चला कि 20-20 किलो वजन का 45 पीस बटखरा गायब है. इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को दी गई. सूचना पर छानबीन शुरू की गई, इस क्रम में कबाड़ी वाले पर शक पुलिस का गहराया और कई कबाड़ी में जांच हुई. जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो अचानक सीसीएल सुरक्षा विभाग गश्ती दल को यह सूचना मिली कि चोरी गया बटखरा सीसीएल बनियाडीह स्थित लंकास्टर अस्पताल के पीछे संचालित कोयला के बंद पड़े अवैध खदान के डाला हुआ है. सुरक्षा विभाग के नकुल कुमार नायक ने इसकी सूचना वरिय पदाधिकारी के साथ मुफ्फसिल पुलिस को दी. बाद में सुरक्षा विभाग ने यहां से 45 की जगह 95 पीस बटखरा बरामद किया.

चोरी से अधिक बटखरा कैसे मिलाः वैसे तो सीसीएल के कांटा घर से 45 बटखरा की चोरी हुई थी. यही शिकायत मुफ्फसिल पुलिस से की गई थी लेकिन बरामदगी 95 बटखरा की हुई है. अब चोरी से अधिक बटखरा की बरामदगी से सुरक्षा विभाग के साथ साथ पुलिस का सिर चकरा गया है.

कबाड़ी वाले से होगी पूछताछः बताया जाता है कि चोरी की इस घटना व बरामदगी के बाद मुफ्फसिल पुलिस कबाड़ी वाले से पूछताछ करेगी. चोरी के बाद पुलिस ने जब दबिश बनायी तो अचानक बटखरा बरामद हो गया. ऐसे में पुलिस के शक के दायरे में कबाड़ी वाला आ गया है. वहीं पुलिस यह भी पता कर रही है कि बटखरा खदान के अंदर है इसकी सूचना सुरक्षा विभाग के किस कर्मी को किसने दी थी, चोरी की रिपोर्ट से दो गुणा अधिक बटखरा कैसे बरामद हुआ, अधिक बटखरा कहां से आया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.

विरोध किया तो झूठी शिकायत कर डालीः दूसरी तरफ लोहा चोरी का विरोध करने पर ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास किया गया है. यह मामला सीसीएल बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस से जुड़ा है. बताया जाता है कि यहां माइंस के पिछले हिस्से में लोहा का स्क्रैप पड़ा हुआ है, जिसपर संगठित गिरोह हाथ साफ कर रहा हैं. इसकी जानकारी पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया. विरोध करने वालों के खिलाफ चोरी की शिकायत थाना में कर दी गई. हालांकि मुफ्फसिल थाना प्रभारी को इसकी जानकारी मिलने के बाद शिकायतकर्ता को फटकार लगाई है. साथ साथ सीसीएल प्रबंधन को माइंस में रखे स्क्रैप हटाने को कहा है.

गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कांटा घर से चोरी हुआ 20-20 किलो का बटखरा (लोहा) कोयला के अवैध खदान से बरामद हुआ है. लोहा तो बरामद हो गया है लेकिन इस मामले में पुलिस का शक काबड़ी वाले पर गहरा गया है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: अवैध खनन से नहीं बाज आ रहे कोयला तस्कर, वन विभाग की टीम ने छापेमारी

14 जुलाई की रात को बनियाडीह (गांधीनगर) अवस्थित सीसीएल के कांटाघर में सेंधमारी हो गई. इसकी सूचना के बाद सीसीएल के अधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी पहुंचे. छानबीन की तो पता चला कि 20-20 किलो वजन का 45 पीस बटखरा गायब है. इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को दी गई. सूचना पर छानबीन शुरू की गई, इस क्रम में कबाड़ी वाले पर शक पुलिस का गहराया और कई कबाड़ी में जांच हुई. जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो अचानक सीसीएल सुरक्षा विभाग गश्ती दल को यह सूचना मिली कि चोरी गया बटखरा सीसीएल बनियाडीह स्थित लंकास्टर अस्पताल के पीछे संचालित कोयला के बंद पड़े अवैध खदान के डाला हुआ है. सुरक्षा विभाग के नकुल कुमार नायक ने इसकी सूचना वरिय पदाधिकारी के साथ मुफ्फसिल पुलिस को दी. बाद में सुरक्षा विभाग ने यहां से 45 की जगह 95 पीस बटखरा बरामद किया.

चोरी से अधिक बटखरा कैसे मिलाः वैसे तो सीसीएल के कांटा घर से 45 बटखरा की चोरी हुई थी. यही शिकायत मुफ्फसिल पुलिस से की गई थी लेकिन बरामदगी 95 बटखरा की हुई है. अब चोरी से अधिक बटखरा की बरामदगी से सुरक्षा विभाग के साथ साथ पुलिस का सिर चकरा गया है.

कबाड़ी वाले से होगी पूछताछः बताया जाता है कि चोरी की इस घटना व बरामदगी के बाद मुफ्फसिल पुलिस कबाड़ी वाले से पूछताछ करेगी. चोरी के बाद पुलिस ने जब दबिश बनायी तो अचानक बटखरा बरामद हो गया. ऐसे में पुलिस के शक के दायरे में कबाड़ी वाला आ गया है. वहीं पुलिस यह भी पता कर रही है कि बटखरा खदान के अंदर है इसकी सूचना सुरक्षा विभाग के किस कर्मी को किसने दी थी, चोरी की रिपोर्ट से दो गुणा अधिक बटखरा कैसे बरामद हुआ, अधिक बटखरा कहां से आया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.

विरोध किया तो झूठी शिकायत कर डालीः दूसरी तरफ लोहा चोरी का विरोध करने पर ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास किया गया है. यह मामला सीसीएल बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस से जुड़ा है. बताया जाता है कि यहां माइंस के पिछले हिस्से में लोहा का स्क्रैप पड़ा हुआ है, जिसपर संगठित गिरोह हाथ साफ कर रहा हैं. इसकी जानकारी पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया. विरोध करने वालों के खिलाफ चोरी की शिकायत थाना में कर दी गई. हालांकि मुफ्फसिल थाना प्रभारी को इसकी जानकारी मिलने के बाद शिकायतकर्ता को फटकार लगाई है. साथ साथ सीसीएल प्रबंधन को माइंस में रखे स्क्रैप हटाने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.