बगोदर, गिरिडीहः मामूली विवाद में पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है. घटना गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के परसबनी गांव में हुई है. बुजुर्ग सुखदेव सोरेन (65) को मौत के घाट उतारा गया है. पुत्र संदीप सोरेन पर पिता की हत्या का आरोप है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता से बहस करने के बाद उठाया खौफनाक कदमः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सोरेन दिहाड़ी मजदूर का काम करता है, जबकि उसके पिता सुखदेव सोरेन घर में ही रहते थे. दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी. इस क्रम में शनिवार की दोपहर संदीप शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से उलझ पड़ा. दोनों के बीच बहस होने लगी. धीरे-धीरे माहौल खराब होता गया. इस बीच संदीप ने हाथ में कुल्हाड़ी ले लिया. मामला हिंसक होता देख घर के अन्य सदस्य पहुंच गए और बीचबचाव करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक संदीप ने कुल्हाड़ी से अपने पिता पर वार कर दिया. जिससे पिता सुखदेव की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तारः घटना की सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी पुत्र संदीप को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या की है. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत चार दोषी, साक्ष्य के अभाव में एक आरोपी बरी
गिरिडीह में हत्याः तीन नामजद अभियुक्त को भेजा गया जेल, एक की हुई गिरफ्तारी दो ने किया था सरेंडर