गिरिडीहः जिला में एनकाउंटर हुआ है. इस बार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक अपराधी को गोली लगी है. जिसके इलाज के लिए धनबाद लाया गया. खुद पर पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी मौके से फरार हो गये हैं. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसे भी पढ़ें- चतरा और पलामू बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
गिरिडीह में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ की यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलीमारण (महेशलुंडी) के पास हुई है. इस एनकाउंटर में एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. जिसे गोली लगी है उसे इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. गिरिडीह में फायरिंग की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात में फायरिंग हुई थी. सुबह पता चला कि मुठभेड़ हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार की देर रात कुछ अपराधियों के मूवमेन्ट की सूचना डुमरी अनुमंडल के हरलाडीह पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी को देखकर अपराधी गिरिडीह की तरफ भागने लगे. वहां से स्विफ्ट कार पर सवार अपराधियों का पीछा डुमरी अनुमंडल की पुलिस करने लगी. दूसरी तरफ डुमरी अनुमंडल की पुलिस ने इसकी सूचना सदर अनुमंडल पुलिस की दी. अपराधियों की घेराबंदी में मुफ्फसिल पुलिस भी जुटी. दोनों तरफ से पुलिस की घेराबंदी देखकर अपराधी गिरिडीह की तरफ भागने लगे.
अपराधी भागते भागते तीनकोनिया मोड़ से बाबाजी कुटिया रोड में जा घुसे. पुलिस भी उनके पीछे इसी सड़क पर घुस गयी. वहां पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, ऐसे में आगे निर्माणाधीन पुलिया के पास अपराधी फंस गया. यहां अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और जिसमें गोली एक अपराधी को लगी. हालांकि बाकी अपराधी भागने में कामयाब रहे. अभी पुलिस आगे की जांच कर रही है. जबकि जिसे गोली लगी है उसे धनबाद ले जाया गया है हालांकि घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.