गिरिडीह: जिले की बेंगाबाद पुलिस ने दो युवक को हथियार के साथ पकड़ा है. जिन युवकों को पकड़ा गया है वे खंडोली जलशय में घूमने आने वाले सैलानियों को लूटने की योजना बनाये हुए थे. पकड़े गए आरोपियों में गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी निवासी आसिफ अंसारी व सलामत अंसारी शामिल हैं. दोनों को एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया है. इनकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि इसका एक साथी छोटू अंसारी ऊर्फ फारूक अंसारी भागने में सफल रहा है. इस सफलता की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता में दी.
ये भी पढ़ें- बैंक से पैसे निकाल घर लौट रही महिला को अपराधियों ने लूटा, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
ऐसे धाराए शातिर: डीएसपी संजय राणा ने बताया कि रविवार की दोपहर बेंगाबाद थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि खंडोली पिकनिक स्पॉट के समीप एक सफेद व लाल रंग की अपाची बाइक पर तीन संदिग्ध घूम रहे हैं जिनके पास पिस्टल है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह व थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ खंडोली पहुंचे. यहां पर छानबीन की गई और शाम को अपराध की योजना बनाते दोनों को पकड़ा गया. पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सैलानियों को लूटने के उद्देश्य से यहां आये थे.
खंगाला जा रहा हैं इतिहास: डीएसपी संजय राणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा हैं कि इससे पहले किन किन अपराध में दोनों शामिल थे. जबकि फरार की तलाश की जा रही है. फरार को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं.