गिरिडीहः आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के चार अपराधी गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन की टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह ऊपरबागी के रहनेवाले हैं.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई दीपू प्रसाद और पप्पू प्रसाद के अलावा दो अन्य सगे भाई सतीश कुमार और आतिश कुमार शामिल हैं. जबकि तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फरार आरोपियों में विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार शामिल हैं. इसकी पुष्टि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 19 सिमकार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
ऐसे हुई साइबर ठगों की गिरफ्तारीः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ऊपरबागी क्षेत्र में कुछ लोग बैठकर साइबर अपराध कर रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, ज्ञान रंजन, अवर निरीक्षक गौरव, रौशन, एएसआई संजय मुखियार के साथ जवान शामिल थे. टीम ने छापेमारी कर मौके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. वहीं गिरोह में शामिल तीन अन्य साइबर अपराधी फरार हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेलः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. साथ ही साथ लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर SKOKKA एप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और रुपए की ठगी करते थे.
दो माह में 42 साइबर अपराधी गिरफ्तारः बता दें कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में निरंतर कार्रवाई हो रही है. पिछले दो माह में 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क नहीं करें. साथ ही साथ बैंक संबंधित निजी जानकारी किसी को भी शेयर नहीं करें.