ETV Bharat / state

Giridih Crime News: भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं ने रखवाया था विस्फोटक, मंसूबे थे बेहद खौफनाक - Jhjarkhand news

गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों ने गिरिडीह में बड़े विध्वंस की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए पहाड़ और जंगल के बीच विस्फोटक को जमा किया गया था.

explosives recovered in Giridih
explosives recovered in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:27 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी के साथ विवेक ऊर्फ प्रयाग ने गिरिडीह में विध्वंस की योजना तैयार की थी. इसी तैयारी के तहत पारसनाथ पहाड़ के जंगल में विस्फोटक का जखीरा रखा था. नक्सली पुलिस और सीआरपीएफ को भी चोट पहुंचाने की फिराक में थे. लेकिन समय रहते गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा व उनकी टीम ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर इस योजना को नाकाम कर दिया. एसपी दीपक की टीम ने न सिर्फ विस्फोटक को ढूंढ निकाला बल्कि बीडीडीएस की टीम ने विस्फोटक को नष्ट भी कर दिया.

ये भी पढ़ें: Giridih News : नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एसपी ने पूरे मामले पर क्या कहा: गिरिडीह के एसपी ने पुलिस की पूरी सफलता पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर उन्हें नक्सलियों के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, प्रयाग उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, पतिराम माझी उर्फ अनल, अजय महतो, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, राम दयाल महतो एवं अन्य सक्रिय माओवादी के द्वारा खुखरा थानान्तर्गत ग्राम-गम्हरा के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली एवं अन्य सामग्री छिपाकर रखी गयी है.

सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान के क्रम में उक्त स्थान पर एक बंकर (6x12x5 feet) पाया गया, जिसमें दो 1000/ लीटर के पानी टंकी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थों को झारखंड जगुआर (एसटीएफ), रांची-के बम निरोधक दस्ता के द्वारा विनष्ट किया गया एवं बंकर को धवस्त किया गया और नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया गया. उग्रवादियों के विरुद्ध खुखरा थाना में कांड दर्ज किया जा रहा है. कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

बरामद सामान: कोडेक्स वायर 152 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर), 303 कारतूस 61 पीस (जिंदा), 303 कारतूस 20 पीस (ब्लैक), इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 1921 पीस, गन पाउडर 200 किग्रा, जीआई तार 250 ग्राम, स्टील ट्रक 01, ताला 01, बिजली का तार काला 105 मीटर, सिंथेटिक बेल्ट 52, नाइट्रोवेनजीन लिक्वीड 07 बोतल (प्रत्येक 2.5 लीटर), जी जेल 01, कैमरा फ्लैश 01, एसईएन जेल, आयरन सीट (4x10) 04, जीपाईप 2 इंच डाया 6 इंच लम्बा 06 पीस, एक्प्लोसिव फिलर 01, हेक्सा ब्लेड, आयरन बैरल 200, बैट्री बॉक्स, पानी टंकी 1000 ली 02.

छापामारी दल में शामिल टीम: एसपी दीपक कुमार शर्मा, 154 बटालियन के समादेष्टा अच्युतानन्द, 154 बटालियन के टूआइसी राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) गुलशन तिर्की, 154 बटालियन के सहायक समादेष्टा विजय मीणा, पंकज कुमार, खुखरा थाना प्रभारी अजीत कुमार महतो, अनि अनिल अभिषेक, विमलेश कुमार महतो, अजय सोय शामिल थे.

देखें वीडियो

गिरिडीह: भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी के साथ विवेक ऊर्फ प्रयाग ने गिरिडीह में विध्वंस की योजना तैयार की थी. इसी तैयारी के तहत पारसनाथ पहाड़ के जंगल में विस्फोटक का जखीरा रखा था. नक्सली पुलिस और सीआरपीएफ को भी चोट पहुंचाने की फिराक में थे. लेकिन समय रहते गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा व उनकी टीम ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर इस योजना को नाकाम कर दिया. एसपी दीपक की टीम ने न सिर्फ विस्फोटक को ढूंढ निकाला बल्कि बीडीडीएस की टीम ने विस्फोटक को नष्ट भी कर दिया.

ये भी पढ़ें: Giridih News : नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एसपी ने पूरे मामले पर क्या कहा: गिरिडीह के एसपी ने पुलिस की पूरी सफलता पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर उन्हें नक्सलियों के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, प्रयाग उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, पतिराम माझी उर्फ अनल, अजय महतो, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, राम दयाल महतो एवं अन्य सक्रिय माओवादी के द्वारा खुखरा थानान्तर्गत ग्राम-गम्हरा के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली एवं अन्य सामग्री छिपाकर रखी गयी है.

सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान के क्रम में उक्त स्थान पर एक बंकर (6x12x5 feet) पाया गया, जिसमें दो 1000/ लीटर के पानी टंकी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थों को झारखंड जगुआर (एसटीएफ), रांची-के बम निरोधक दस्ता के द्वारा विनष्ट किया गया एवं बंकर को धवस्त किया गया और नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया गया. उग्रवादियों के विरुद्ध खुखरा थाना में कांड दर्ज किया जा रहा है. कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

बरामद सामान: कोडेक्स वायर 152 बंडल (प्रत्येक बंडल लगभग 100 मीटर), 303 कारतूस 61 पीस (जिंदा), 303 कारतूस 20 पीस (ब्लैक), इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 1921 पीस, गन पाउडर 200 किग्रा, जीआई तार 250 ग्राम, स्टील ट्रक 01, ताला 01, बिजली का तार काला 105 मीटर, सिंथेटिक बेल्ट 52, नाइट्रोवेनजीन लिक्वीड 07 बोतल (प्रत्येक 2.5 लीटर), जी जेल 01, कैमरा फ्लैश 01, एसईएन जेल, आयरन सीट (4x10) 04, जीपाईप 2 इंच डाया 6 इंच लम्बा 06 पीस, एक्प्लोसिव फिलर 01, हेक्सा ब्लेड, आयरन बैरल 200, बैट्री बॉक्स, पानी टंकी 1000 ली 02.

छापामारी दल में शामिल टीम: एसपी दीपक कुमार शर्मा, 154 बटालियन के समादेष्टा अच्युतानन्द, 154 बटालियन के टूआइसी राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) गुलशन तिर्की, 154 बटालियन के सहायक समादेष्टा विजय मीणा, पंकज कुमार, खुखरा थाना प्रभारी अजीत कुमार महतो, अनि अनिल अभिषेक, विमलेश कुमार महतो, अजय सोय शामिल थे.

Last Updated : Sep 1, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.