गिरिडीहः साइबर अपराधियों के लगातार कार्रवाई हो रही है. पिछले तीन माह में तो गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 80 से अधिक साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. आलम यह है कि हर रोज साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं. ऐसे में दागी इलाके में रहनेवाले अपराधी अब जिला से बाहर भागने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने गिरिडीह छोड़ दिया है. हालांकि ऐसे अपराधियों का डाटा पुलिस इकठ्ठा कर रही है. पुराने अपराधियों का भी डिटेल निकाला गया है. यह भी पता किया जा रहा है जो अपराधी जेल से निकले हैं वे सुधरे हैं या फिर से ठगी का काम कर रहे हैं. कहा जाए तो साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक तरफ से बड़ा अभियान छेड़ रखा है.
-
गिरिडीह पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 12 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधियों के पास से 2 लाख 19 हजार रुपये नगद, 19 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और पांच बाइक बरामद किया गया। @JharkhandPolice pic.twitter.com/Lfnm8e8uHs
— GIRIDIH POLICE (@GIRIDIHPOLICE) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गिरिडीह पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 12 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधियों के पास से 2 लाख 19 हजार रुपये नगद, 19 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और पांच बाइक बरामद किया गया। @JharkhandPolice pic.twitter.com/Lfnm8e8uHs
— GIRIDIH POLICE (@GIRIDIHPOLICE) December 7, 2023गिरिडीह पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 12 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधियों के पास से 2 लाख 19 हजार रुपये नगद, 19 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और पांच बाइक बरामद किया गया। @JharkhandPolice pic.twitter.com/Lfnm8e8uHs
— GIRIDIH POLICE (@GIRIDIHPOLICE) December 7, 2023
ईटीवी भारत ने गिरिडीह एसपी से खास बातचीत की. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि जिले को बदनाम कर रहे अपराधियों की एक ही जगह है, वह जेल है. ऐसे अपराधी हर हाल में पकड़े जाएगे. एसपी ने बताया कि अभी 100 दिन की कार्रवाई में 80 से अधिक अपराधियों को पकड़ा गया. इन अपराधियों ने करोड़ों की ठगी की है, जिसका डाटा निकाला जा रहा है. इतना ही नहीं इन अपराधियों द्वारा साइबर अपराध से को संपत्ति इकट्ठा की है, उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है.
एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करनेवाले ऐसे अपराधियों पर सख्ती तो बरती ही जा रही है. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो इनके पनाहगार हैं. एसपी ने बताया कि लगातार हो रही इस कार्रवाई का असर हुआ है अब आमलोग खुद ही जानकारी दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि साइबर अपराध के मामले में देश के 10 जिलों में गिरिडीह भी है. इस दाग को मिटाना है, अभी हाल के कार्यवाई के बाद साइबर थाना में ठगी की शिकायत भी कम हुई है.
इसे भी पढ़ें- 15 हजार की महीने पर हायर किया गया था यूपी का ठग, गर्भवती महिलाओं को ले रहा था झांसे में
इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई
इसे भी पढ़ें- कारगर साबित हो रहा प्रतिबिंब ऐपः दुमका में लॉन्चिंग के तीन सप्ताह में 78 साइबर क्रिमिनल्स पहुंचे सलाखों के पीछे