गिरिडीहः शहरी इलाके में बाइक सवार उच्चकों द्वारा सरेआम मोबाइल की छिनतई की गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मेट्रोस गली में घटी. यहां ट्यूशन पढ़ने आई एक लड़की के साथ फोन स्नैचिंग की वारदात हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- रांची में उचक्कों पर आई शामत, चार दबोचे गए, दो की हुई जमकर पिटाई
मोबाइल की छिनतई कर भाग रहे उच्चकों की बाइक गली के कुत्तों से जा टकरायी और बाइक समेत दोनों उच्चके जमीन पर आ गिरे जिसके बाद दोनों को स्थानीय युवकों द्वारा पकड़ लिया गया. खुद को घिरता देख इन उच्चको द्वारा मोबाइल को सड़क पर फेंक दिया गया. हालांकि लोगों की नजर ने इस हरकत को भी देख लिया. जिसके बाद उच्चकों की पिटाई भी हुई, बाद में पुलिस ने उच्चकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूरी घटना भाजपा की नेता शालिनी वैश्कियार के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शालिनी ने बताया कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंड़ा जैसे पोस इलाकों में से एक (मेट्रोस गली) में आए दिन ऐसी घटना सुनने और देखने को मिल रही हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह और रात में मुस्तैदी के साथ इलाके में पेट्रोलिंग की जाए ताकि स्थानीय लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके. दूसरी तरफ माले नेता राजेश यादव ने भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी है.
क्या है मामलाः बताया जाता है कि गुमला का एक व्यक्ति गिरिडीह में काम करता है. उक्त व्यक्ति की पुत्री ट्यूशन की बात करने मेट्रोस गली आयी की तरफ आयी थी और पैदल ही जा रही थी तभी बाइक सवार उच्चके वहां आ गये. बाइक से चलते चलते इनके द्वारा मोबाइल छीन लिया गया. मोबाइल छीनने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे लेकिन आगे सड़क पर कुत्तों से इनकी बाइक टकरा गई और दोनों जमीन पर आ गिरे.
भेजे गए जेलः पकड़ में आये दोनों युवकों की पहचान शीतलपुर निवासी अनीश कुमार व जीतू कुमार के तौर पर की गई. इन दोनों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 168 /23 दिनांक 13 /7/23 धारा 379/ 411 भादवि दर्ज करते हुए जेल भेजा गया. इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने की. थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों के अलावा छह साल से फरार रहा रहे 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अभियुक्त कुरैशी मुहल्ला निवासी मोहम्मद सैलाब को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.