ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस के शिकंजे में 10 साइबर अपराधी, डाटा कंपनियों से सांठगांठ कर लोगों को करते थे टारगेट

10 cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हर तीन-चार दिनों में गिरफ्तारी हो रही है. इस बार गिरिडीह पुलिस ने ऐसे साइबर अपराधियों के गिरोह को पकड़ा है जो डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के साथ सांठगांठ कर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-December-2023/jhgir01eksathdusthaggiraftarpkgjhc10018_24122023142952_2412f_1703408392_874.jpg
10 Cyber Criminals Arrested In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 4:55 PM IST

गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसपी दीपक कुमार शर्मा.

गिरिडीहः साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साथ 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों को बगोदर, डुमरी, गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

विभिन्न कंपनियों से लोगों का मोबाइल नंबर हासिल करते थे साइबर फ्रॉडः एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर साइबर अपराधी डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से सांठगांठ कर लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद साइबर अपराधी लिंक के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे.

बैंक अधिकारी बताकर लोगों का अकाउंट कर देते थे खालीः एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बता कर बैंक खाता धारकों को झांसे में लेकर उनका अकाउंट मिनटों में खाली कर देते थे. साइबर अपराधी ठगी के पैसों को ब्लैक बॉक्स एप के माध्यम से वाहन में फ्यूल भराने में उपयोग करते थे. गिरोह में शामिल साइबर अपराधी अपने नए साथियों को फर्जी बैंक खाता और एटीएम उपलब्ध कराते थे. जिसके माध्यम से ठगी के पैसे की निकासी की जाती थी.

गिरफ्तार अपराधियों ने ये हैं शामिलःजिन 10 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी दशरथ मंडल, फुरसोडीह निवासी सिकंदर मंडल, जितेंद्र कुमार मंडल, रिंकू मंडल, जीतकुंडी डुमरी निवासी अजय मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरोनिया निवासी सुनील कुमार मंडल, सचिन विश्वकर्मा, राजधनवार के महेसमरवा निवासी संतोष कुमार राणा, अहलियापुर के चिक्सोरिया निवासी संतोष कुमार मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के बागोदरडीह निवासी हीरा यादव शामिल है.

साइबर अपराधियों के पास से जब्त सामानः पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 11 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक, एक चेकबुक, एक पैनकार्ड, एक आधारकार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त किया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलः छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर डीएसपी संदीप सुमन कर रहे थे. जबकि टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सरोज मंडल, एसआई रौशन कुमार, एसआई सुबल डे, एएसआई संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा

गजब है भाई! पुलिस ने पकड़ा तो निगल लिया सिमकार्ड, डॉक्टर ने साइबर अपराधी के पेट से निकाला सिम

गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, चार गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसपी दीपक कुमार शर्मा.

गिरिडीहः साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साथ 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों को बगोदर, डुमरी, गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

विभिन्न कंपनियों से लोगों का मोबाइल नंबर हासिल करते थे साइबर फ्रॉडः एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर साइबर अपराधी डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से सांठगांठ कर लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद साइबर अपराधी लिंक के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे.

बैंक अधिकारी बताकर लोगों का अकाउंट कर देते थे खालीः एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बता कर बैंक खाता धारकों को झांसे में लेकर उनका अकाउंट मिनटों में खाली कर देते थे. साइबर अपराधी ठगी के पैसों को ब्लैक बॉक्स एप के माध्यम से वाहन में फ्यूल भराने में उपयोग करते थे. गिरोह में शामिल साइबर अपराधी अपने नए साथियों को फर्जी बैंक खाता और एटीएम उपलब्ध कराते थे. जिसके माध्यम से ठगी के पैसे की निकासी की जाती थी.

गिरफ्तार अपराधियों ने ये हैं शामिलःजिन 10 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी दशरथ मंडल, फुरसोडीह निवासी सिकंदर मंडल, जितेंद्र कुमार मंडल, रिंकू मंडल, जीतकुंडी डुमरी निवासी अजय मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरोनिया निवासी सुनील कुमार मंडल, सचिन विश्वकर्मा, राजधनवार के महेसमरवा निवासी संतोष कुमार राणा, अहलियापुर के चिक्सोरिया निवासी संतोष कुमार मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के बागोदरडीह निवासी हीरा यादव शामिल है.

साइबर अपराधियों के पास से जब्त सामानः पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 11 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक, एक चेकबुक, एक पैनकार्ड, एक आधारकार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त किया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलः छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर डीएसपी संदीप सुमन कर रहे थे. जबकि टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सरोज मंडल, एसआई रौशन कुमार, एसआई सुबल डे, एएसआई संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा

गजब है भाई! पुलिस ने पकड़ा तो निगल लिया सिमकार्ड, डॉक्टर ने साइबर अपराधी के पेट से निकाला सिम

गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, चार गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.