बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भाकपा माले ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था. इस प्रदर्शन में गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाने की मांग की गई. कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
उन्होंने इस मौके पर बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज भी जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में जरूरतमंद आए हुए थे.
ये भी देखें- लातेहार में संवेदक के मुंशी को मारी गोली, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम
उन्हें न तो पीएम आवास का लाभ मिला है और न ही अभी तक राशन कार्ड. इस प्रदर्शन के माध्यम से तमाम जरूरतमंदों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द देने की मांग की गई. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.