गिरिडीहः मंगलवार से मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. तीन प्रखंडों के 98 पंचायत चुनाव का मतगणना होगा. इनमें 14 जिला परिषद सदस्य के भाग्य का भी फैसला भी तय होगा. जिला के प्रथम चरण के जिन तीन प्रखंड जमुआ, गिरिडीह व गांडेय प्रखंड में 14 मई को मतदान हुआ था, उन प्रखंड़ों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. गिरिडीह बाजार समिति परिसर में मंगलवार 17 मई से शुरू हुआ मतगणना 20 मई तक चलेगा. मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ें- PANCHAYAT ELECTION COUNTING LIVE UPDATES: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
चार दिनों तक चलेगा मतगणना कार्यः मतगणना के लिए प्रखंडवार टेबल की व्यवस्था की गई है. जमुआ में 34 राउंड और गिरिडीह व गांडेय में 22-22 राउंड में मतगणना होगी. जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार जमुआ प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या 544 है. यहां मतगणना टेबल की संख्या 16 और मतगणना 34 राउंड तक चलेगी. इसी तरह गिरिडीह प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या 385 है,यहां मतगणना टेबल की संख्या 18 है और 22 चक्र में मतगणना होना है. जबकि गांडेय प्रखंड मतदान केंद्रों की संख्या 352 मतगणना टेबल की संख्या 16 है और यहां पर भी 22 चक्र में मतगणना होगा. मतगणना का कार्य बूथ नंबर एक से शुरू होगा. मतगणना शाम आठ बजे तक मतगणना का कार्य किया जाएगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः मतगणना को लेकर बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मुख्य द्वार से लेकर मतगणना सेंटर तक जाने के क्रम में तीन चक्र का चेक पोस्ट बनाया गया है. प्रत्याशी व गणन अभिकर्ता को मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है. जांच में साइबर डीएसपी संदीप सुमन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावा कई अधिकारी जुटे हुए हैं. मतगणना सेंटर का निरीक्षण गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणू ने भी किया है. डीसी ने बताया कि सुबह 8 से रात 8 तक मतगणना का कार्य चलेगा.
गिरिडीह में 14 मई को प्रथम चरण में तीन प्रखंड जमुआ, गिरिडीह और गांडेय में वोट डाले गए. जिसमें जिला परिषद सदस्य के 14 पद, पंचायत समिति सदस्य के 128, ग्राम पंचायत मुखिया के 98 और ग्राम पंचायत सदस्य के 1281 पद शामिल हैं.