गिरिडीहः कोरोना महामारी के चलते शहर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन कराने का प्रयास कर रहा है. इस कार्य में 24 घंटे ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.
इस कार्य में लगे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को गिरिडीह शहर के लोगों ने सम्मानित किया. सभी कर्मियों पर पुष्पवर्षा की गयी. गिरिडीह शहर के लोगों ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम मकतपुर में आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 24 मरीज, देश भर में अब तक 339 लोगों की गई जान
इस दौरान सड़क के दोनों ओर महिला व पुरुष कतार में लग गए तथा मार्ग से गुजर रहे अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ- साथ पुलिस के जवानों पर पुष्प वर्षा की गयी.
सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. दूरी बनाते हुए पुष्प की वर्षा करते रहे. वहीं हम होंगे कामयाब का गीत भी बजता रहा. इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मकतपुर के दीपक शर्मा, डब्बू कटिहार, मनीष जैन, अजीत जैन, डिंपल, प्रदीप, राजकुमार, बबलू सुजीत कपिसवे, शिबू सिंह विकास शर्मा का सहयोग रहा.