गांडेय, गिरिडीहः जिले के गांडेय प्रखंड में मंगलवार को कोरोना का पहला मरीज मिला. संक्रमित युवक झरघट्टा पंचायत के कारीपहरी गांव का रहने वाला है. संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक महकमा फौरन हरकत में आ गया.
युवक बीते 7 मई को गुजरात के सूरत से वापस लौटा था. 8 मई को उसका सैम्पल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था. मंगलवार को पीएमसीएच से आये जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रखंड व जिला प्रशासन की टीम कारीपहरी गांव पहुंची. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र झा, सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और पूरे गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.
यह भी पढ़ेंः मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची मेडिकल की टीम ने संक्रमित युवक को गिरिडीह में बने आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया. इस दौरान संक्रमित युवक के साथ रह रहे अन्य लोगों भी स्वाब जांच किया गया.
पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज
प्रशासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पूरे गांव को सेनेटाइज किया. साथ ही गांव के तीन किलोमीटर दायरे को पूरी तरह सील कर दिया गया और सभी तरह के आवगमन पर रोक लगा दी गई.