गिरिडीह: जिले के धनवार के विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मी भवन की कमी का दंश झेल रहे हैं. यहां का विद्युत कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. स्टाफ का क्वॉर्टर भी जर्जर है. कार्यालय भवन बनाने का काम शुरू तो हुआ, लेकिन दो साल में भी काम पूरा नहीं हो सका.
गिरिडीह जिले के धनवार स्थित पावर सब स्टेशन कार्यालय और विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय भवन समयावधि पूरा होने के बाद भी नहीं बन सका है. वर्तमान में दोनों कार्यालय किराए के मकान में चल रहे हैं. इससे कर्मियों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा इस कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को जर्जर भवन में रहना पड़ रहा है. इस संदर्भ में सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में कार्यालय का भवन बनने का काम शुरु हुआ. काम तेजी से चल रहा था और ढलाई भी हो गई थी, लेकिन इसके बाद से काम बंद है.
ये भी पढ़ें-किशोरगंज बवालः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी
ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की हुई है बात
सहायक अभियंता मनोज ने बताया कि इस मामले पर भवन कार्य कर रहे विभाग से जब संपर्क किया गया तो जवाब मिला की ठेकेदार को कई दफा कार्य पूर्ण करने को कहा गया, लेकिन काम अधूरा है. सहायक अभियंता ने बताया कि संबंधित विभाग ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की बात कही है. इसी तरह धनवार स्थित पावर सब स्टेशन के इलेक्ट्रिशियन विद्यानंद पासवान ने कहा कि वे इसी कैंपस में रहते हैं. कैंपस में उनका सरकारी क्वॉर्टर है, लेकिन क्वॉर्टर जर्जर है. बारिश होने पर छत से पानी टपकता है. कई दफा भवन मरम्मती को लेकर निवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.